
11/05/2025
देवी छिन्नमस्ता छठी महाविद्या हैं, सनातन शास्त्र में मां को सवसिद्धि पूर्ण करने वाली अधिष्ठात्री भी कहा जाता है। छिन्नमस्ता देवी करोड़ों सूर्यों की भांति उज्ज्वल हैं, इनका रंग गुड़हल के फूल के समान लाल है। देवी की साधना जिस भाव से की जाए वे उसी रूप में दर्शन देती हैं।