Dr Rahul Singh, MS E N T.

Dr Rahul Singh, MS E N T. Director KIMS hospital/ दूरबीन हॉस्पिटल
Senior consultant ENT &Head and neck surgeries. trained in basic and advanced ENT surgeries,skull base surgeries.

40 वर्षीय महिला के गले से 700 ग्राम से ज्यादा 10x15cm का थाइरोइड ग्लैंड(tumour)  निकाला गया.  मरीज ऑपरेशन के बाद स्वस्थ ...
14/02/2025

40 वर्षीय महिला के गले से 700 ग्राम से ज्यादा 10x15cm का थाइरोइड ग्लैंड(tumour) निकाला गया. मरीज ऑपरेशन के बाद स्वस्थ है और उसकी आवाज भी अच्छी है.

27/01/2025

40 वर्षीय महिला को otosclerosis बीमारी की वजह से सुनाई नहीं दे रहा था. कान के ऑपरेशन के बाद मरीज आम लोगो की तरह सुन सकती है और वार्तालाप कर सकती है.

Eagle syndrome/ styloidectomy- महिला के गले मे 3 सालो से दर्द था जो कई दवाईयों से आराम नहीं हो रहा था. गले के स्कैन से प...
24/12/2024

Eagle syndrome/ styloidectomy- महिला के गले मे 3 सालो से दर्द था जो कई दवाईयों से आराम नहीं हो रहा था. गले के स्कैन से पता चला कि मरीज के गले मे दोनों तरफ styloid नाम कि हड्डी 4 cm तक बढ़ी हुई है जिसके कारण दर्द लगातार बना रहता है. ऑपरेशन करके गले कि बढ़ी हुई हड्डी को निकलते ही मरीज को आराम हो गया है और मरीज स्वस्थ है.

एक और महिला के गले से दूरबीन द्वारा स्वर यन्त्र का मस्सा निकाला गया. मरीज कि आवाज ख़राब हो गयी थी.ऑपरेशन के बाद मरीज कि आ...
08/10/2024

एक और महिला के गले से दूरबीन द्वारा स्वर यन्त्र का मस्सा निकाला गया. मरीज कि आवाज ख़राब हो गयी थी.ऑपरेशन के बाद मरीज कि आवाज फिर से मधुर हो गयी है और वो स्वस्थ्य है और प्रसन्न है.

20/09/2024

Intra op stapes improvement in hearing.

बच्चों को खिलौना जिसमे बैटरी लगती है ना दिया करें.  यह  बैटरी  तुरंत ही लीक करती है और अगर बच्चे ने निगल लिया है तो हॉस्...
26/05/2024

बच्चों को खिलौना जिसमे बैटरी लगती है ना दिया करें. यह बैटरी तुरंत ही लीक करती है और अगर बच्चे ने निगल लिया है तो हॉस्पिटल मे तुरंत भर्ती करवाएं. एक 4 साल के बच्चे ने बैटरी को 4 घंटे पहले ही नाक मे डाल लिया था जो लीक करने की वजह से नाक मे चिपक गया था जिसे मुश्किल से निकाला गया.

23/04/2024

6 साल के बच्चे के नाक के पीछे के आदेनोड्स ज्यादा बड़े हो गए थे जिसकी वजह से ये सांस नाक की बजाय मुँह खोल के लेता था. दूरबीन विधि द्वारा बच्चे के आदेनोड्स को हटाया गया. बच्चा अभी नाक से सांस लेता है और स्वस्थ है.

Vocal पॉलिप  गले मे बोलने की तार मे लाल सूजन हो जाती है जो दूरबीन द्वारा बिना चिरे या टाके के निकल जाता है. किसी  भी मरी...
09/04/2024

Vocal पॉलिप गले मे बोलने की तार मे लाल सूजन हो जाती है जो दूरबीन द्वारा बिना चिरे या टाके के निकल जाता है. किसी भी मरीज की ख़राब आवाज अगर सही नहीं हो रही है तो तुरंत संपर्क करें. ...

मुख के कैंसर में लोअर लिप के भाग का ऑपरेशन और उसका निर्माण कठिन होता है जिसके लिए पांव की हड्डी से जबड़े के कटे हुए हिस्स...
26/04/2023

मुख के कैंसर में लोअर लिप के भाग का ऑपरेशन और उसका निर्माण कठिन होता है जिसके लिए पांव की हड्डी से जबड़े के कटे हुए हिस्से को बनाया जाता है|
इस प्रकार के कैंसर के लिए मुक्यतः तम्बाकू के साथ चुना के प्रयोग के कारण हो जाता है | इस तरह के कैंसर के मरीज का सफल ऑपरेशन हुआ है और अभी मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज भी होने वाला है | इस सफल ऑपरेशन के लिए पूरी टीम को धन्यवाद् |

शिशु को जन्म देने के बाद महिलाओं के कान में सिटी का बजना और कम सुनाई देने की समस्या प्रारंभ हो सकती जिसको ओतोस्क्लेरोसिस...
13/05/2022

शिशु को जन्म देने के बाद महिलाओं के कान में सिटी का बजना और कम सुनाई देने की समस्या प्रारंभ हो सकती जिसको ओतोस्क्लेरोसिस (otosclerosis) कहते हैं | इस बीमारी में कान की हड्डी में अप्रत्यषित तरीके से हड्डियों का जमना शुरू हो जाता है | इस बीमारी का इलाज़ ऑपरेशन होता है और ज्यादा देरी हो जाने के बाद कान की मशीने से ही इलाज़ संभव है | कान की इस तरह की समस्यायों के लिए तुरंत मिलिए ..........

Address

N8/155a/5
Varanasi
221005

Opening Hours

Monday 10am - 10pm
Tuesday 10am - 8pm
Wednesday 10am - 8pm
Friday 10am - 8pm
Saturday 10am - 8pm

Telephone

+917073328539

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr Rahul Singh, MS E N T. posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Dr Rahul Singh, MS E N T.:

Share

Category