28/04/2024
आज हमारे वैवाहिक वर्षगाँठ पर बाबा विश्वनाथ जी और माई अन्नपूर्णा जी से करबद्ध प्रार्थना है कि हम पर और हमारे परिवार पर सदैव अपना आशीर्वाद और कृपा बनाए रखें...
💐🙏🙏🙏💐
साथ ही एक संकल्प के साथ चंद पंक्तियां :- मेरा वर्तमान भी तुमसे है, भविष्य भी तुम्हारा है और सदैव तुम्हारा केवल तुम्हारा ही रहेगा जन्म जन्मांतर तक
🌹🌹🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🌹🌹
क्या दूँ तुमको मेरि प्रिये ! स्वयं अमुल्य उपहार हो तुम।
मेरे ईष्ट का, और ब्रह्म का स्वयं एक उपकार हो तुम।
जीवन संगीत की धुन तुमसे,स्वप्न रचित संसार तुम्हीं,
इन हृदय तरंगो में स्पंदित वीणा की झंकार हो तुम।।
🌹🌹🌹🍁🌹🍁🌹🍁🌹🌹🌹
मेरी प्रियतमा :-
🌹 🌹 🌹 ✍ 🌹 🌹 🌹
रूप रंग मौसम समाहित , सारी तुममें आ गई।
बन के धड़कन तुम हृदय के पास इतनी आ गई ,
झूम कर आईं बहारें , प्रियतम तुम्हारे आने से।
ज्यों क्षितिज सा भूमि अम्बर, मीत पर बन छा गई।।
🌹 🌹 🌹😘 ✍ 😘 🌹 🌹 🌹
तुम्हारा जिवन साथी
तुम्हारा *"मीत"*