Rudra Homoeopathy

  • Home
  • Rudra Homoeopathy

Rudra Homoeopathy CONSULTANT CLASSICAL HOMOEOPATH
MD(scholar)CCPH(mumbai),SCPH(united nation), SCPH+(mumbai),

07/08/2025

रूद्र होम्योपैथी क्लीनिक
अब हर बीमारी का समाधान – सुरक्षित और असरदार होम्योपैथिक इलाज के साथ! 🌿💊

🩺 यहाँ मिलती है विभिन्न रोगों की बेहतरीन चिकित्सा:
👩‍⚕️ स्त्री रोग
❤️ हृदय रोग
🦴 गठिया, जोड़ों का दर्द
😷 दमा एवं श्वास रोग
🦷 मुख रोग
🍬 मधुमेह (डायबिटीज़)
🔋 कमजोरी, खून की कमी
🩹 बवासीर, फिशर
😖 कब्ज, एसिडिटी, पेट की बीमारियाँ
🧠 मानसिक रोग
🦠 त्वचा रोग, एलर्जी
👁️ नेत्र रोग
👧 बच्चों के रोग
📉 कद बढ़ाना, वजन घटाना

👨‍⚕️ डॉ मनोज गुप्ता
🕒 प्रत्येक रविवार से शनिवार तक प्रात: 11am to 9pm

👨‍⚕️ डॉ दीपा गुप्ता
🕒 प्रत्येक रविवार से शनिवार तक शाम 4pm to 6pm

📍 पता: आनन्द मंदिर सिनेमाहाल के सामने तेलियाबाग वाराणसी
📞 संपर्क करें: 91 8318030309

✨ अब दर्द नहीं, सिर्फ राहत पाएं!

आपके भरोसे ओर समर्थन ने हमे इस मुकाम तक पहुंचाया है हर एक फ्लॉवर्स हमारे सफर का हिस्सा है और आपकी दुआएं ही हमारी असली ता...
03/06/2025

आपके भरोसे ओर समर्थन ने हमे इस मुकाम तक पहुंचाया है हर एक फ्लॉवर्स हमारे सफर का हिस्सा है और आपकी दुआएं ही हमारी असली ताकत है रुद्रा होम्योपैथी परिवार की ओर से आप सभी का दिल से आभार!

Call us 📱: +91 8318030309

🌐for online consultation,

29/05/2025

World Digestive Health Day, with the theme “Your Digestive Health: Nourish to Flourish,” highlights the vital role of good digestion in overall health. By nourishing our bodies with the right foods and habits, we can support our digestive system and unlock better health and vitality.

.m.k.g #

28/05/2025

हीट स्ट्रोक (लू) से बचने के लिए, पर्याप्त मात्रा में पानी पीना, ढीले-ढाले कपड़े पहनना, दिन के गर्म समय में बाहर निकलने से बचना, और छायादार या ठंडी जगहों पर रहना महत्वपूर्ण है. हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए, बाहरी गतिविधियों के दौरान तरल पदार्थो का सेवन करना, हल्के रंग के कपड़े पहनना, और बच्चों को धूप से बचाना महत्वपूर्ण है.

कॉल नम्बर: 91 8318030309
अधिक जानकारी के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क करे
Aaddres: आनन्द मंदिर सिनेमाहाल के सामने तेलियाबाग वाराणसी

खीरा (cucumber) खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं, जैसे कि हाइड्रेटेड रहना, वजन कम करना, त्वचा के लिए फायदेमंद, और पाचन...
21/05/2025

खीरा (cucumber) खाने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं, जैसे कि हाइड्रेटेड रहना, वजन कम करना, त्वचा के लिए फायदेमंद, और पाचन में सुधार. खीरे में पानी की मात्रा 95% होती है, जिससे यह शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है. इसके अलावा, खीरा कम कैलोरी वाला होता है, जिससे यह वजन घटाने में मदद करता है. खीरे में एंटीऑक्सीडेंट भी होते हैं, जो त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करते हैं.

18/05/2025

Rudra homoeopathy:
तरबूज खाने के मुख्य फायदे:
डिहाइड्रेशन से बचाव:
तरबूज में 90% से अधिक पानी होता है, जो गर्मी में शरीर को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है.
इम्यूनिटी बूस्ट:
तरबूज में विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करते हैं.
दिल के लिए फायदेमंद:
तरबूज में लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो हृदय को स्वस्थ रखता है और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है.
ब्लड प्रेशर नियंत्रण:
तरबूज में साइट्रुलिन नामक अमीनो एसिड होता है, जो ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करता है.
आंखों के लिए अच्छा:
तरबूज में विटामिन A और लाइकोपीन होते हैं, जो आंखों की रोशनी को बेहतर बनाने में मदद करते हैं.
त्वचा के लिए फायदेमंद:
तरबूज में पानी और विटामिन C होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेटेड और स्वस्थ रखते हैं.
पाचन तंत्र को स्वस्थ रखे:
तरबूज में फाइबर होता है, जो पाचन तंत्र को बेहतर बनाने में मदद करता है.
वजन कम करने में मददगार:
तरबूज में कैलोरी कम और फाइबर अधिक होता है, जो वजन कम करने में मदद करता है.

जामुन खाने के फायदे 1. ब्लड शुगर कंट्रोल करता है :जामुन डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसमें इंसुलिन को...
17/05/2025

जामुन खाने के फायदे
1. ब्लड शुगर कंट्रोल करता है :
जामुन डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है इसमें इंसुलिन को रेग्यूलेट करता हैं
2.पाचन तंत्र मजबूत करता है ;
इसमें फाइबर को मात्रा अच्छी होती है जिससे कब्ज, गैस और एसिडिटी मै राहत मिलती थी
3. इम्यून सिस्टम को मजबूत करता हैं :
जामुन मै विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट होते है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है
4. त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद;
इसके सेवन से त्वचा साफ और ग्लोइंग होती हैं बालों की ग्रोथ मै भी मदद करता हैं
5. दिल की सेहत के लिए अच्छा:
यह कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है और blood प्रेशर को बैलेंस रखने में मदद करता हैं
6. मुंह के रोगों मै फायदेमंद:
जामुन की गुठली और छाल से बना पाउडर दांत और मसूड़ों की समस्या (जैसे पायरिया, मसूड़ों से खून आना ) मै लाभ देता है
7. पेशाब की समस्या मै राहत:
जामुन मूत्रवर्द्धक होता हैं, जिससे पेशाब से सम्बन्धी समस्याएं कम होती है

समस्त त्वचा रोगों का जड़ से होम्योपैथी इलाज़ मात्र 2000 रूपये मै 🌹 रुखी त्वचा 🌹 ऑयली त्वचा 🌹 एग्जिमा 🌹 रोजेशिया (चेहरे क...
13/05/2025

समस्त त्वचा रोगों का जड़ से होम्योपैथी इलाज़ मात्र 2000 रूपये मै
🌹 रुखी त्वचा
🌹 ऑयली त्वचा
🌹 एग्जिमा
🌹 रोजेशिया (चेहरे का लाल होना)
🌹 सफेद दाग (लोकोडरमा या वेटिलिगो)
🌹तिल
🌹 मुंहासे
🌹 मस्से
🌹 दाद (ringworm)
🌹 खुजली
🌹 फोड़े
🌹 चकते
🌹 नाखूनों में होने वाले फंगल
🏥 क्लीनिक एवं ऑनलाइन परामर्श
🧑‍⚕️ अनुभवी डॉक्टर
📹200,000से अधिक मरीज
पूरे भारत में फ्री होम डिलीवरी
कोई साइड इफेक्ट नहीं
अधिक जानकारी के लिए कॉल
91 8318030309

07/04/2025

Address

CA

Opening Hours

09:00 - 17:00

Telephone

+18318030309

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Rudra Homoeopathy posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Rudra Homoeopathy:

  • Want your practice to be the top-listed Clinic?

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram