G.S. Memorial Plastic Surgery Hospital And Trauma Center

G.S. Memorial Plastic Surgery Hospital And Trauma Center We are a state of the art Plastic,reconstructive, cosmetic,microsurgery,hand, maxillofacial, craniofacial burns center.

We are dedicated to state of the art comprehensive cleft care in India and have provided more than 38,000 free cleft surgeries.

After 30+ years, I am a student of Banaras Hindu University again. Received my new Identity card!Joined PhD.
08/09/2024

After 30+ years, I am a student of Banaras Hindu University again. Received my new Identity card!
Joined PhD.

Happy Eid to all dear friends. Eid Mubarak!!
11/04/2024

Happy Eid to all dear friends. Eid Mubarak!!

Smile Train Comprehensive Cleft Care Fellowship : 2 positions are available for the fellowship at our G S Memorial Plast...
14/01/2024

Smile Train Comprehensive Cleft Care Fellowship : 2 positions are available for the fellowship at our G S Memorial Plastic Surgery Hospital Varanasi.
A structured training program is available at this high volume well known cleft center.

40000 smiles and more....
23/12/2023

40000 smiles and more....

In a world where empathy and dedication often shine dimly, Dr. Subodh founder of our partner, G.S. Memorial Hospital stands as a ray of hope for patients and families seeking support. His enduring partnership with Smile Train India serves as a profound testament to his unwavering dedication to positively impact the lives of children born with clefts. 🌟Read More: https://bit.ly/48aCyac

11/11/2023

दीपावली पर ये सावधानियाँ रखें- ( call 8601222230, 8601222239, 8601222240 for advice)
उल्लास के साथ दीवाली मनाएं परन्तु सावधानी पूर्वक -
१. अगर बच्चे पटाखे जला रहे हैं तो आप अवश्य ही साथ रहकर खुशियां मनाएं और उनपर नजर रखें।
२. छोटे बच्चों को बम, अनार ,जलेबी,राकेट इत्यादि न चलाने दें। आप स्वयं सावधानीपूर्वक चलायें।
३. सबसे अधिक जलने की घटनाएं अनार से होती हैं -हाथ में अनार लेकर कतई ना चलायें ​. अनार जलाते वक्त उसके ऊपर चेहरा ना रखें। डंडे पर मोमबत्ती लगाकर दूर से जलाये। कभी कभी अनार फट भी जाते हैं। सबसे अधिक जलने की घटनायें अनार से ही होती हैं।
४ जल जाने पर तुरंत पानी डालें,और देर तक डालते रहें। तुरंत ठंडा करने से जलने की गहराई कम हो जाती है और जलन भी कम होती है। फफोले पड़ना द्वितीय स्तर के कम गहरे जलने की निशानी है,जो कि अच्छा है। टूथपेस्ट स्याही इत्यादि ना लगायें ,कोई मलहम लगायें।
५. चेहरा या हाथ थोड़ा भी जलने पर डॉक्टर को दिखाएँ।
६. हाथ में लेकर बम कतई न बजाएं । बम के न फटने पर उसे हाथ में लेकर ना देखें। हाथ में फटने पर अत्यंत गंभीर चोट आती है।
७. जलेबी जलाकर नंगे पाँव उसके बगल में ना कूदें। जलेबी की चिंगारी से कपड़ों में आग लग सकती है। ढीले ढले सिंथेटिक कपडे पहन कर पटाखे ना जलाएं।
८. फुलझड़ी या रोशनी जलाकर उसे शरीर से दूर ही रखें ,दूसरों की तरफ ना दिखाएँ ।
९. पालतू कुत्तों को शोर से दूर बाँध कर खाना दे दें। उसके पास ना जाए। उनका व्यवहार आक्रामक हो सकता है।
१०. बड़े बूढ़ों ,बीमार व्यक्तियों का ख्याल करें। ज्यादा शोर ना करें।
११. सांस की बीमारी पटाखों के धुएं से बढ़ जाती हैं। मरीज इनहेलर का स्तेमाल करे और धुएं से दूर रहें। आप धुआं ना करें।
१२. पटाखों से ध्वनि और वायु प्रदूषण होता है ,जो हानिकारक है। इसलिए जिम्मेदार व्यवहार करें।
१३. दिए और मोमबत्ती ऐसी जगह ना लगाएं जहाँ उनके गिरने पर आग लग जाए।
१४. बिजली की झालर के तार नंगे ना रखें ,लोहे की रेलिंग इत्यादि में करेंट आ सकता है।
सब मिलकर उल्लास के साथ इस खुशियों के त्यौहार को मनाएं। आप सबको ढेर सारी शुभकामनाएं।
-सुबोध
Dr. Subodh Kumar Singh,
Plastic Surgeon
G S Memorial Plastic Surgery Hospital ,Mahmoorganj, Varanasi

15/07/2023

विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस के उपलक्ष्य में-
15 से 22 जुलाई 2023 तक
1. कास्मेटिक एवं प्लास्टिक सर्जरी के लिए निशुल्क परामर्श।
2. 20 जलने से विकृत लङकियों की निशुल्क सर्जरी।
3. इस सप्ताह पंजीकृत सभी मरीजों को आपरेशन चार्ज में 50% की छूट।
जी एस मेमोरियल प्लास्टिक सर्जरी हॉस्पिटल ,महमूरगंज वाराणसी।
फोन: 8601222230, 0542-2360950

03/07/2023

गुरू वो जिसने उंगली पकङ कर चलना सिखाया, जिसने हाथ पकङ कर लिखना सिखाया, अक्षर ज्ञान दिया, समाज एवं विज्ञान सिखाया। गुरू वो भी जिन्होंने मिट्टी के एक लौंधे को समाज के लिए उपयोगी विशिष्ट आकृति में परिवर्तित कर दिया। ठोंका पीटा, तपाया, कसौटी पर कसा और अनेकों बार परीक्षा ली, ताकि सामाजिक कार्यक्षेत्र में उतरने से पहले हर तरह से ठोंक पीट बजा के देख लिया जाऊं जिससे गलती की कोई संभावना न हो।
गुरू वो भी जिन्होंने अपने नौनिहालों एवं प्रियजनों को अटूट विश्वास एवं सम्पूर्ण समर्पण के साथ मेरी देखरेख में चिकित्सा के लिए छोङा।
गुरु वो भी जिसने मेरी अंतरात्मा पर नियंत्रण रख समय पर कुशल मार्गनिर्देशन किया।
उन सभी गुरूजनों को सादर नमन.
- सुबोध

Unilateral cleft lip presents various manifestations of shape, size, and asymmetry, making it a complex deformity. Surgi...
08/06/2023

Unilateral cleft lip presents various manifestations of shape, size, and asymmetry, making it a complex deformity. Surgical correction techniques for cleft lip have evolved from straight repair through triangular and quadrilateral repairs to the rotation advancement technique of Millard. Knowledge of these techniques, preoperative assessment, and planning are vital to ensure a successful cleft lip repair.

Join the world-renowned Plastic Surgeon and Cleft Surgeon Dr. Subodh Singh in an exclusive session where he will discuss “Unilateral Cleft Lip Repair – Assessment, Planning, and Techniques” on 8th June 2023, 6:00 PM IST onwards.


Save the Date!

Viewers Link: https://www.docplexus.com/user/content/webinar/d4531498-650a-4875-b13f-72586f5852ea

Docplexus is 380,000+ Global Community of Doctors which enables peer-to-peer interaction & knowledge-sharing for better clinical decisions.

Address

Varanasi

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when G.S. Memorial Plastic Surgery Hospital And Trauma Center posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to G.S. Memorial Plastic Surgery Hospital And Trauma Center:

Share