All India Maddheshiya Friends Circle

All India Maddheshiya Friends Circle All India Maddheshiya Friends Circle join & real work to our samaz.

29/03/2025
21/02/2025

बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल
BABA GANINATH BHAKT MANDAL https://g.page/r/CbYQcEvaIX4KEBM/review

सभी से आग्रह है कि अभी तक जिन्होंने रिव्यू नही दिया उनसे आग्रह है कि जरूर अपना रिव्यू देने की कृपा करें।
26 फरवरी को MOICC के 13 वें स्थापना दिवस पर होगा। *विशेष घोषणा। बने रहिए इस पेज पर।

Post a review to our profile on Google

31/01/2025

🏆 #राष्ट्रीय_युवा_सम्मान_2025🏆
*‼️ #घोषणा ‼️*

भारत एवं नेपाल के सभी स्वजातीय बंधुओ को सूचित करते हुए आपार हर्ष हो रहा है कि स्वर्गीय रतन कुमार गुप्ता के आज जन्मदिन (30 जनवरी) के पावन दिन पर * ुमार_गुप्ता - #राष्ट्रीय_युवा_सम्मान - 2025* हेतु निम्न श्रेणी में कार्य करने वाले जिनका उम्र 18 - 40 वर्ष है। आज उनके नाम के घोषणा करते हुए काफी प्रसन्नता हो रही है।
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆
*1. युवा उद्धमी - मनीष कुमार साव* (महाराष्ट्र)
*2. स्वास्थ्य - सूरज गुप्ता* (यूपी)
*3. शिक्षा - सन्तोष कुमार*(बिहार)
*4. खेल - नेहा गुप्ता* (यूपी)
*5. समाजिक कार्य - अभिषेक कुमार गुप्ता* (यूपी)
🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆🏆

*चयन कमेटी*
1. डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता जी
(वरिष्ठ ENT सर्जन) - सत्कृति हॉस्पिटल, वाराणासी
2. श्रीमती अर्चना गुप्ता Archana Gupta
(पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष) रांची - झारखंड
3. श्री अमरजीत शाह AmarJeet Kumar Shah
(प्रदेश अध्यक्ष - गुजरात)
*कार्यक्रम संयोजक -*
राजेश कुमार गुप्ता (पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष 2013 - 2017)
*अध्यक्ष* - आलोक कुमार गुप्ता
*महामंत्री* - विशाल कुमार गुप्ता
*कोषाध्यक्ष* - विनय कुमार गुप्ता
*आयोजक -* बाबा गणिनाथ भक्त मण्डल
*सहयोगी - MOICC, ABMVS FOUNDATION*

🏆राष्ट्रीय युवा सम्मान - 2025🏆              *‼️आमंत्रण‼️*भारत एवं नेपाल के सभी स्वजातीय बंधुओ को सूचित करते हुए आपार हर्...
24/01/2025

🏆राष्ट्रीय युवा सम्मान - 2025🏆
*‼️आमंत्रण‼️*

भारत एवं नेपाल के सभी स्वजातीय बंधुओ को सूचित करते हुए आपार हर्ष हो रहा है कि स्वर्गीय रतन कुमार गुप्ता के जन्मदिन (30 जनवरी) के पावन दिन पर *रतन कुमार गुप्ता - राष्ट्रीय युवा सम्मान - 2025* हेतु निम्न श्रेणी में कार्य करने वाले जिनका उम्र 18 - 40 वर्ष है। उन्हें अपना विवरण चयन कमेटी के पास डीजिटल कॉपी भेजने की कृपा करें।
1. युवा उद्धमी
2. स्वास्थ
3. शिक्षा
4. खेल
5. समाजिक कार्य
✅ नाम भेजने की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2025
*चयन कमेटी*
1. डॉक्टर मनोज कुमार गुप्ता जी (वरिष्ठ ENT सर्जन) - सत्कृति हॉस्पिटल, वाराणासी
2. श्रीमती अर्चना गुप्ता (पूर्व राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष)
3. श्री अमरजीत शाह (प्रदेश अध्यक्ष - गुजरात
*कार्यक्रम संयोजक -*
राजेश कुमार गुप्ता (पूर्व राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष)
*नोट -* इस कार्यक्रम से सम्बंधित किसी भी विषय वस्तु पर जानकारी के लिए #9235655705 पर homecare3120@gmail.com पर संपर्क कर सकते है।

*निवेदक -*
आलोक कुमार गुप्ता - अध्यक्ष
विशाल कुमार गुप्ता - महामंत्री
विनय कुमार गुप्ता - कोषाध्यक्ष
मध्यदेशीय वैश्य महा सभा
*आयोजक -* बाबा गणिनाथ भक्त मंडल
*सहयोगी - मध्यदेशीय वैश्य महासभा, MOICC ABMVS FOUNDATION*

https://youtu.be/a9zTtCASk04?si=L2rPR0bJHja5FC5Qनमस्कार,सत्कृति हॉस्पिटल के संस्थापक और शहर के जाने-माने नाक, कान, गला र...
24/07/2024

https://youtu.be/a9zTtCASk04?si=L2rPR0bJHja5FC5Q

नमस्कार,

सत्कृति हॉस्पिटल के संस्थापक और शहर के जाने-माने नाक, कान, गला रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज कुमार गुप्ता जी रेडियो सिटी के साथ *"अचानक से सुनाई देना बंद हो जाना"* विषय पर वार्तालाप कर रहे हैं। यह एक महत्वपूर्ण संदेश है जिसे आप दिए गए यूट्यूब लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह वीडियो जनसामान्य को सुनने की समस्याओं के बारे में जागरूक करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है।

हम आपसे अनुरोध करते हैं कि इस वीडियो को न केवल स्वयं देखें, बल्कि अपने परिचितों के साथ भी साझा करें, ताकि यह महत्वपूर्ण जानकारी सभी तक पहुंच सके।

वीडियो देखने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद! 😊😊😊😊

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें👇👨🏼‍⚕️Dr. Manoj Kumar Gupta MBBS, MS (ENT)Chief ENT Consultant and Founder Director(formerly AIIMS, New Delhi)📞 9454219800...

राजेश गुप्ता बने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मेम्बरशिप इंगेजमेंट
30/06/2024

राजेश गुप्ता बने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मेम्बरशिप इंगेजमेंट

राजेश गुप्ता बने डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन मेम्बरशिप इंगेजमेंट वाराणसी,यूपी: रोटरी क्लब वाराणासी मिडटाउन के सदस्य रा.....

25/06/2024

मेरा बेटा अनुराज अपना 1st सेमेस्टर BE कम्प्यूटर साइंस क्वालफाई कर गया है।
आप सभी का आशीर्वाद आपेक्षित है।
UNITED

मध्यदेशीय वैश्य महासभा - 3026 का app आ गया है ।सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID का...
14/11/2023

मध्यदेशीय वैश्य महासभा - 3026 का app आ गया है ।

सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य ID कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App

मैं राजेश कुमार गुप्ता - MVMS का राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री हूँ। हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर विजय कुमार गुप्ता जी,...

**मध्यदेशीय वैश्य महासभा**उपलब्धियों की श्रंखला में एक कदम और       मद्धेशिया समाज का एक मात्र स्वजातिय राष्ट्रीय संगठन ...
24/10/2023

**मध्यदेशीय वैश्य महासभा**
उपलब्धियों की श्रंखला में एक कदम और
मद्धेशिया समाज का एक मात्र स्वजातिय राष्ट्रीय संगठन *मध्यदेशीय वैश्य महासभा* देश भर के 18 राज्यो में फैली अपनी प्रांतीय इकाइयों के साथ साथ नेपाल, बांग्लादेश और भूटान तक विस्तारित हो आज हमे गौरवांवित होने का भी अवसर दे रहा है ।
आज मुझे अपने इस संगठन की एक नही बल्कि दो और नई उपलब्धियों से संबंधित जानकारी साझा करते हुए अत्यंत प्रसन्नता हो रही है कि अपने उद्भभव के एक वर्ष के अंतराल मे ही स्थायी राष्ट्र स्तरीय पंजीयन के साथ ही नित नई उपलब्धियां हासिल कर हमारा संगठन और अधिक स्थायित्व और मजबूती के साथ विश्वसनीयता भी प्राप्त करता जा रहा है ।
हाल ही मे हमारे एक मात्र पंजीकृत राष्ट्रीय संगठन *मध्यदेशीय वैश्य महासभा* का एक राष्ट्रीय डिजिटल ऐप बन कर तैयार हो गया है जिसे आप सभी डाउन लोड कर अब संगठन के हर कार्य को डिजिटल रूप से संपादित कर सकेंगे । संगठन की सदस्यता से लेकर हर गतिविधियों को इस ऐप के माध्यम से देखा, समझा और लोड किया जा सकेगा ।
हम सब को हर्षित करने वाली दूसरी बहुत बड़ी सूचना यह है कि भारत सरकार के *नीति आयोग* ने भी आपके इस संगठन को वैधता प्रदान करते हुए पंजीकृत कर अपने यहां सूची बद्ध कर लिया है जिसका Unique ID है---
DL/2023/0358479
हम सबके लिए यह अत्यंत सुखद क्षण है कि *नीति आयोग* द्वारा पंजीकृत होने बाद आपका यह संगठन भारत सरकार द्वारा नियोजित विभिन्न सरकारी और सामाजिक जनकल्याणकारी और विकाशशील योजनाओ मे अपनी पूर्ण सहभागिता निभा सकेगा ।
आगामी फिजिकल राष्ट्रीय बैठक मे भारत सरकार के नीति आयोग से जारी *प्रमाण पत्र* (Certificate) को विधिवत राष्ट्रीय संगठन को सौपा जायगा ताकि समाज हित में इसका उचित लाभ मद्धेशिया समाज के सर्वांगीण विकास हेतु लिया जा सके ।
अपनी महिला एवम युवा इकाई से आग्रह करना चाहेंगे कि समाज के समुचित विकास को ध्यान में रखते हुए उत्कृष्ट योजनाओं एवम ग्रामीण स्तर पर सांगठनिक विकास के लिए भी बनाए जाने वाली योजनाओ का प्रारूप तैयार करें ताकि उसका क्रियान्वयन कराया जा सके और नीति आयोग से लाभ लिया जा सके ।
हमारे सभी सभी विंग की जिम्मेदारियां ये भी बनती हैं कि संगठन की सभी गतिविधियों का विवरण मय फोटो राष्ट्रीय कार्यालय में समय से भेजें ताकी हम सरकार की नीतियों में सहभागी बन सकें और आयोग के समक्ष उसे प्रेषित कर अपने सांगठनिक कार्यों/गतिविधियों से अवगत करा सकें ।
आप सभी को हम आश्वस्त करते हैँ कि इसी तरह आप सभी का तन, मन, धन से सहयोग प्राप्त करते हुए निरंतर आपको एक स्वच्छ, मजबूत, विश्वसनीय, निश्छल और प्रगतिशील संगठन के सदस्य के रूप मे गौरवान्वित होने का सु अवसर प्रदान करते रहेंगे ।
धन्यवाद !
डॉ विजय कुमार गुप्ता
राष्ट्रीय अध्यक्ष
मध्यदेशीय वैश्य महासभा
पंजीयन संख्या - S-3026/2022

 's     Homi Bhabha Cancer Hospital Blood Centre   MPMMCC HBCH TMC Varanasi              आज मदर्स डे पर एक बेटे की तरफ स...
14/05/2023

's


Homi Bhabha Cancer Hospital Blood Centre MPMMCC HBCH TMC Varanasi



आज मदर्स डे पर एक बेटे की तरफ से हर उस मां के लिए तोहफा है जिनका बेटा कैंसर के बीमार से जूझ रहा है।
ये सच है दोस्तों नसीबदार लोगों से ही भगवान ये सब सेवाएं करवाते हैं। मैं ईश्वर का आभारी हूँ कि मुझे समय समय पर रक्तदान करने का अवसर प्रदान करता हैं। वरना मुझ जैसे सामान्य मानव की क्या हैसियत ❓
आप सब को मेरी बार बार रक्तदान करते हुए फोटो देख कर कुछ ना कुछ तो विचार जरूर आते होगें।
सब अपनी अपनी विचार और सामर्थ के अनुसार सोचते होगें। बनारस पूर्वान्चल के रक्तदान की राजधानी हैं। या यूं कह सकता हूं कि काशी पूर्वान्चल के रक्तदानीयों का तीर्थ स्थल हैं।
इसलिए यहां केंसर पीड़ितों के लिए प्लेटलेट्स की रोज बहुत जरूरत पडतीं हैं। हमारे बनारस में लगभग 500 से ऊपर थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे हैं। जिनको हर 15 दिन पर खून चाहिए।
इन सबके पीछे एक ही जवाब हैं।
खून अभी तक किसी फैक्टरी में नहीं बनता हैं।
एक्सीडेंट, ऑपरेशन और गर्भवती महिलाओं की तो बात ही छोडिये। बस मानवता के नाते मैं इन सबके लिए रक्तदान/प्लेटलेट्स दान करता हूँ और करता रहूंगा।
आपकी शुभकामनाएं आशीर्वाद मिले तो मुझे जोश आयेगा और मेरा उत्साहवर्धन होगा।
बस एक मिशन हैं। 💪
* और का यही मुहिम है*
हर घर रक्तदाता💉
घर घर रक्तदाता🩸
आप भी मेरे साथ जुड़ सकते हो। वाराणासी में निशुल्क रक्तदान और प्लेटलेट्स दान शिविर के आयोजन के लिए सम्पर्क करें। SDP और नियमित रक्तदान के लिए हमारे व्हाटस्ऐप ग्रुप से भी जुड़े।
राजेश कुमार गुप्ता ⭕➕
72 टाइम्स नॉट आउट रक्तदान
(31 बार रक्तदान +4 प्लाज्मा कोविड 19 +37 बार प्लेटलेट्स)

Address

Mukkimganj, Machhodari
Varanasi
221001

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when All India Maddheshiya Friends Circle posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to All India Maddheshiya Friends Circle:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram