Dr. Hema ram choudhary

Dr. Hema ram choudhary Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Dr. Hema ram choudhary, Medical and health, Varanasi.

 #बीकानेर_शासक_गोदारासोशल मीडिया पर एक पोस्ट आगे आई तो सहज ही जिज्ञासा हुई कि क्या वास्तव में ही बीकानेर पर जाट जाति की ...
05/01/2025

#बीकानेर_शासक_गोदारा
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट आगे आई तो सहज ही जिज्ञासा हुई कि क्या वास्तव में ही बीकानेर पर जाट जाति की गोदारा गोत्र का राज था? यह बात सुनते तो बुजुर्गों से भी रहे हैं परंतु इतिहास की पुस्तकों में पढ़ा नही। किसी इतिहासकार की पुस्तक में इसका जिक्र होगा तो भी मालूम नही परंतु सामान्य तौर से स्कूल, कॉलेज, या कंपीटीशन के पाठ्यक्रम में पढ़ा नही।

अब बात करते हैं सामान्य तथ्यों पर जिसका मुझे ज्ञान है-

1 बाड़मेर में बसने वाले लगभग सभी गोदारा गोत्र के लोगों का मूल स्थान बीकानेर है, ये हमारे बुजुर्ग बताते आए हैं। इसका मतलब इस जाति के बहुतायत लोगों का मूल स्थान होने के कारण ये यहां राज भी करते होंगे।

2 हमारे ब्राह्मण, ढाढ़ी, भाट इत्यादि आज भी बीकानेर से ही आते हैं, और लगभग बाड़मेर के सभी गोदारों के भी यहीं से आते होंगे।

3 तेहरवीं, चोहदवीं शताब्दी से पहले राजस्थान के विभिन्न भागों में जैसे मारवाड़ गुर्जर- प्रतिहार, सपालदक्ष चहमान (चौहान) आदि राजवंशों के शासन को हम पढ़ते हैं परंतु जांगल प्रदेश (बीकानेर) में किस राजवंश का शासन था इसका जिक्र कहीं नहीं देखा। यहां भी किसी राजवंश का राज तो होगा ही।

इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए तथा बुजर्गों एवम बीकानेर से आने वाले भाटों, ढाढियों के बताए अनुसार राठौड़ राजपूतों से पहले बीकानेर पर गोदारा जाटों का शासन था। बाद में पांडुजी गोदारा ने बीकाजी को कुछ शर्तों के साथ राज सौंप दिया था। उसके बाद से पांडुजी के वंशज ही बीकानेर के नए उतराधिकारी का राजतिलक करते आ रहे हैं। अब क्यों सौंपा इस पर बहुत सी किंवदंतियां चल रही हैं।

बात यह नही है कि राज बीकाजी को क्यों दिया? जो भी रही होगी उस समय की परिस्थितियां। बात यह है कि इतिहास कि पुस्तकों में इस बात का जिक्र क्यों नहीं है कि बीकाजी से पहले इस क्षेत्र पर किसका राज था?

और मैं यह सवाल इसलिए भी नही उठा रहा हूं कि मैं जाट हूं, या गोदारा गोत्र से हूं, क्योंकि मेरे इस जाति में जन्म लेने का मेरा खुद का निर्णय नही था। ये तो ईश्वर ने जहां भेजा वहां जन्म लेना पड़ा।

परंतु मैं सवाल इसलिए उठा रहा हूं कि जो बातें बुजुर्गों से, भाटों से, ढाढियों से सुनते आ रहें है, गूगल पर देखा तो कुछ लेखक भी जिक्र कर रहे हैं, उनका इतिहास में कहीं भी नाम मात्र का भी उल्लेख नहीं होना अपने आप में विरोधाभासी लग रहा है। इसलिए यह जानने की इच्छा हो रही है कि इस राजवंश का वास्तव में ही राज था या नही, यदि राज था तो इतिहास के पन्नों पर उपस्थिति क्यों नहीं हैं?

✍️✍️ हुकमा राम गोदारा 'जिज्ञासु'

एक आदमी था जो कॉन्वेंट स्कूल में  #पीरियड और छुट्टी का घंटा बजाता था.... टन..टन..टन..टन..टन.............एक दिन स्कूल के ...
27/12/2024

एक आदमी था जो कॉन्वेंट स्कूल में #पीरियड और छुट्टी का घंटा बजाता था.... टन..टन..टन..टन..टन.............

एक दिन स्कूल के नए प्रिंसिपल की नज़र उस पर गयी तो उससे पूछ बैठे उसके बारे में...कितना पढ़े लिखे हो जी......?

आदमी ने बड़े मासूमियत से कहा...साहब, अनपढ़ हूँ..!!

प्रिंसिपल को ये जानकर हैरत हुई कि उनके इस प्रतिष्ठित स्कूल का घंटा बजाने वाला कर्मचारी अनपढ़ है....!!

उन्होंने कहा कि ये नहीं हो सकता और फ़िर उस घंटा बजाने वाले को स्कूल से निकाल दिया गया....!!

अब वो बेचारा क्या करे , कुछ काम नहीं , भूखे मरने की नौबत आई, तो किसी ने उस पर दया करके सलाह दी कि वहाँ उस रास्ते पर समोसा बेचो , कुछ तो कमाई होगी...!

फ़िर उसने समोसे बेचना शुरू किया....!!

ऊपरवाले की कृपा रही और उसकी जीतोड़ मेहनत कि दुकान चल निकली....!

खोमचे से गुमटी हुआ , गुमटी से बड़ी दुकान , फिर बाजार की सबसे फेमस दुकान...,

जब उसका धंधा आगे बढा तो उसने अपने बच्चों को भी इस काम मे लगा कर और दूसरे धंधे आजमाए.....!!

आगे चलकर वो शहर का जाना माना सेठ बन गया ।उसके कई प्रतिस्ठान हो गए....!!

उसकी ख्याति सुन एक पत्रकार आया उसका इंटरव्यू लेने.....!!

बाकी बातों को पूछने के बाद उसने पूछा कि आप कहाँ तक पढ़े हैं...!

पत्रकार को भी ये जानकर बड़ी हैरत हुई कि इतना बड़ा सेठ तो बिलकुल अनपढ़ है....!

पत्रकार ने कहा कि आप नहीं पढ़े लिखे हैं फिर भी इतना बड़ा ब्यापार किए , इतने सफल हैं.....!!
मैं सोच रहा हूँ कि अगर आप पढ़े होते तो क्या कर रहे होते....!

सेठ ने कहा - स्कूल में घंटा बजा रहा होता.....!!

दोस्तों इस कहानी से आपको क्या सीख मिली......??
#शिक्षा #रोजगार

26/12/2024

Today, on ,
let us bow in reverence to the bravery, resilience, and supreme sacrifices of the Sahibzadas, whose courage stands as a timeless beacon of inspiration.

Let us honor the heroic legacy and commit to preserving the rich heritage of our nation for a prosperous , united future 🙏



Address

Varanasi

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Dr. Hema ram choudhary posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share