Eco-friendly Experts

Eco-friendly Experts Ecofriendly Experts

02/01/2024



बर्फीले इलाकों में रहने वाले लोग ठंड से बचने के लिए इग्लू (Why Igloo is warm) यानि बर्फ से बने हुए घरों में रहने लगते हैं. कभी न कभी आपने भी सोचा ही होगा कि जब बर्फ के अंदर वो रहते होंगे, तो भला उन्हें ठंड क्यों नहीं लगती? चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

बर्फ से बना होता है इग्लू, फिर क्यों रहता है गर्म? सोचा ज़रूर होगा, आज जान लीजिए वजह ...
बर्फ से बना होता है इग्लू, फिर क्यों रहता है गर्म? सोचा ज़रूर होगा, आज जान लीजिए वजह ...

बर्फीले इलाकों में रहने वाले लोग ठंड से बचने के लिए इग्लू (Why Igloo is warm) यानि बर्फ से बने हुए घरों में रहने लगते हैं. कभी न कभी आपने भी सोचा ही होगा कि जब बर्फ के अंदर वो रहते होंगे, तो भला उन्हें ठंड क्यों नहीं लगती? चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह...

हमारी ज़िंदगी की छोटी-बड़ी चीज़ों में विज्ञान शुमार रहता है. सुबह उठने के लिए खाने-पीने, नहाने-धोने यहां तक कि उठकर खड़े होने तक में विज्ञान शुमार है. वो बात अलग है कि हमें इन चीज़ों की आदत पड़ चुकी है, तो हम इसे अपनी लाइफ का हिस्सा मान चुके हैं. हालांकि इससे जुड़े हुए तमाम सवाल जब सामने आते हैं, तो हम कनफ्यूज़ हो जाते हैं.

आपने सुना होगा कि बर्फीले इलाकों में रहने वाले लोग ठंड से बचने के लिए इग्लू यानि बर्फ से बने हुए घरों में रहने लगते हैं. कभी न कभी आपने भी सोचा ही होगा कि जब बर्फ के अंदर वो रहते होंगे, तो भला उन्हें ठंड क्यों नहीं लगती? ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कोरा पर भी लोगों ने इस सवाल का जवाब जानना चाहा, तो तरह-तरह के जवाब सामने आए. चलिए आपको बताते हैं इसकी वैज्ञानिक वजह.

क्यों बर्फ से घर में नहीं लगती ठंड?
बर्फीले इलाकों में ठंड से बचने के लिए इग्लू यानि बर्फ के ईंटों से बने हुए घर बनाए जाते हैं. ये घर किसी डोम यानि गोल आकार में बने हुए होते हैं. बाहर जहां शरीर के अंगों को जमा देने और आंतरिक अंगों को खराब करने वाली सर्दी होती है, वहीं इग्लू के अंदर ठंड क्यों नहीं लगती. इसकी वजह ये है कि इग्लू कॉम्प्रेस्ड स्नो से बना होता है, जिसे ब्लॉक्स में बनाकर डोम जैसी आकृति दी जाती है. चूंकि जमा हुआ बर्फ एक अच्छा इंसुलेटर है और वो बिजली के प्रवाह को रोकता है. स्नो में 95 फीसदी हवा फंसी हुई होती है और इसके क्रिस्टल्स सर्कुलेशन नहीं कर सकते हैं. ऐसे में शरीर की गर्मी या फिर मोमबत्ती की भी गर्मी अंदर ही कैद हो जाती है और गर्माहट मिलती है.

कितना गर्म हो सकता है इग्लू?
अब मुद्दा ये है कि इग्लू कितना गर्म हो सकता है? अगर आप समझते हैं कि माइनस 40 डिग्री के तापमान में बना इग्लू 11-12 डिग्री का टेम्परेचर दे सकता है तो ये बिल्कुल गलत है. ये सिर्फ माइनस 40 के तापमान को शून्य पर ला देता है क्योंकि इसके अंदर ठंडी हवा नहीं आती, जो बड़ी राहत होती है. सामान्य तौर पर माइनस 40 के तापमान में आपके नाजुक अंग जैसे आंख-नाक-कान जवाब देने लगते हैं लेकिन शून्य डिग्री पर वो बच जाते हैं..

Address

Varanasi
221104

Opening Hours

Monday 6am - 11pm
Tuesday 6am - 10pm
Wednesday 6am - 10pm
Thursday 6am - 10pm
Friday 6am - 10pm
Saturday 6am - 10pm
Sunday 6am - 10pm

Telephone

+919696076746

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Eco-friendly Experts posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Eco-friendly Experts:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram