
25/04/2022
*श्री महावीराय नमः*
*वंदे श्री गुरु तारणम*
*भगवान महावीर स्वामी की जन्म जयंती के पावन अवसर पर तारण तरण दिगंबर जैन युवा परिषद आदर्श इकाई विदिशा के तत्वाधान में दिनांक १४ अप्रैल २०२२ को निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
*इस शिविर में निम्न चिकित्सक ने अपनी सेवाएं प्रदान की।
*🔹डॉ. सुमत जैन*
*(शिशु रोग विशेषज्ञ)*
*🔹डॉ. सुधीर जैन*
*(जनरल सर्जन)*
*🔹डॉ. विकास जैन*
*(ह्रदय रोग विशेषज्ञ)*
*🔹डॉ. श्रीमति रुपाली जैन*
*(नेत्र रोग विशेषज्ञ)*
*🔹डॉ. प्रिंस जैन*
*(मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ)*
*🔹डॉ. अभिषेक जैन*
*(मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ)*
*🔹डॉ. श्रीमती अपेक्षा जैन*
*(मुख एवं दंत रोग विशेषज्ञ)*
*नोट- सभी मेडिकल जांचे ५० प्रतिशत की रियायत दर पर हुए।
*(उपलब्ध सुविधाएं - ECG, ECHO,TMT,blood test)*
*सहयोगी:- निवारण पैथोलॉजी विदिशा*
*🔸 निवारण हेल्थ केअर सेंटर अहमदपुर चौराहा के पास S.A.T.I रोड विदिशा हृदय से धन्यबाद करता है
अ.भा.तारण तरण जैन युवा परिषद जिला एवं स्थानीय आदर्श इकाई विदिशा का जिनके साथ आज का पावन दिन बहुत मंगलमय रहा।