30/01/2024
Forward Head Posture (FHP) – ये एक ऐसी समस्या है जो आज के दौर में तेजी से बढ़ रही है, कायदे से देखेंगे तो दस बीस में से एक दो सीवियर केस होगा, दो चार को थोड़ा कम , बाकी में कुछ ना कुछ चेज जरूर दिखेगा, लेकिन लोगों में इसके लिए अवेयरनेस बिलकुल भी नहीं है। जहां देखिए लोगों की गर्दन झुकी हुई है मोबाइल में, ज्यादातर बैठने में, मोटा तकिया लगा के सोने में, लैपटॉप, टेबल वर्क में।
अब देखिए की दुनिया भर में इस तरह की रिसर्च ( न्यूरो सर्जन और नोबल प्राइज लेने वाले डाक्टर अल्फ ब्रेग, डॉक्टर रोजर स्पेरी और भी कई नाम ) मौजूद है की अगर आपका सिर आपकी रीढ़ की हड्डी के ठीक ऊपर होगा तो कैरोटिड पल्स अच्छे होगे, और दिमाग को खून की सप्लाई ठीक होगी, लेकिन जैसे जैसे सिर फॉरवर्ड होता जायेगा दिमाग की खून की सप्लाई कम होती जायेगी। ये बहुत सीरियस बात है।
साथ ही FHP, के बाकी दूसरे नुकसान भी है जैसे – ट्रेपीजियस, SCM मसल्स का सही से काम ना करना, चेस्ट के ऊपरी हिस्से का स्पेस कम होना जिससे लंग्स, हार्ट के लिए जगह कम पड़ना, सांस का छोटा होना, फेफड़े से, हार्ट से संबंधित बीमारी होना, शारीरिक थकान होना, एनर्जी कम होना, अल्जाइमर , डिमेंशिया, क्रेनियल नर्व्स पर प्रेशर होना, बाकी दिमाग में खून के संचार का कम होना अपने आप में कई बीमारियों के लिए जिम्मेदार है।
खैर सोचने समझने वाली बात ये है की लोगों में अवेयरनेस क्यों नहीं है, एक फिजियो होने के नाते रोज लोगों को टोकता हूं, सामने कोई आता है तो उसको उससे बचने का तरीका भी बताता हूं लेकिन लोगों की सोच में बीमारी वही है जो दर्द करे, जब तक दर्द नही तब तक इलाज नहीं, बस।
खोपड़ी शरीर से कई इंच आगे निकल चुकी है लेकिन – सर कोई दवाई दे दो आप तो, सर तीन चार दिन में ठीक होगा ना इससे ज्यादा टाइम नही है, सर मैं तो फलां फलां हॉस्पिटल जा रहा हूं वहीं जांच और इलाज करवा लूंगा, सर अभी कोई दर्द नही है जब दिक्कत होगी तब इलाज करवा लूंगा जैसे कितने बहाने सुनने को मिलते है।
साथियों FHP, को साधारण पोस्चर डिजीज मानने की भूल एक दिन बहुत भारी पड़ती है, आज ये समस्या का इलाज कम समय, कम खर्च में होगा कल उतना ही ज्यादा खर्च करना होगा।
साथ ही धीरे धीरे ये समस्या शरीर को जितना नुकसान पहुंचा चुकी होगी उसका वापस आना मुश्किल ही समझिए, समय रहते अपने पोस्चर को ठीक कीजिए, अपने एरिया में कुशल, अनुभवी फिजियो को समय दीजिए, खुद भी ध्यान रखिए, बस ठीक हो जायेगे।
दुनिया में ऐसी कोई गोली दवाई नही जिससे ये पोस्चर डिजीज ठीक हो जाए, इसके लिए शरीर पे काम करना पड़ेगा,समय लगेगा ही ट्रेनिंग करनी होगी, पोस्चर का ध्यान रखना होगा ।
जय श्री राम।
फिजियो सुनील चौहान
गंज बासौदा
9425149519, 9479649519