
29/05/2025
*आईब्रो पर लगाएं ये सस्ती चीजें, तेजी से घनी और खूबसूरत बनेंगी आपकी भौहें, सिंपल है अप्लाई करने का तरीका*
हाइलाइट्स
नारियल तेल से आईब्रो घनी बनाएं.
एलोवेरा जेल से भौहें मजबूत करें.
प्याज का रस बालों की ग्रोथ बढ़ाए.
How To Make Your Eyebrows Thicker: घनी और आकर्षक आईब्रो हर चेहरे की सुंदरता को निखारती हैं. हालांकि, हर किसी को नेचुरली मोटी और घनी भौहें नहीं मिलतीं. ऐेसे में लड़कियां या तो मेकअप का सहारा लेती हैं, या महंगे ट्रिटमेंट या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं. लेकिन आपको बता दें कि घर में मौजूद कुछ सस्ती और असरदार चीजों से भी आप अपनी आईब्रो को घना और खूबसूरत बना सकती हैं. ये चीजें नेचुरल हैं और बालों के टेक्सचर को इंप्रेव करने में मदद करती हैं. तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह अपनी भौहों को घना करें.
आईब्रो पर लगाएं ये सस्ती चीजें, तेजी से घनी और खूबसूरत बनेंगी आपकी भौहें
रोज रात को सोने से पहले अपनी आईब्रो पर हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं .
आईब्रो को घना बनाने के नेचुरल तरीके-
नारियल तेल का कमालनारियल तेल में फैटी एसिड और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. रोज रात को सोने से पहले अपनी आईब्रो पर हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं और इसे 5-10 मिनट तक मसाज करें. रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह इसे गुनगुने पानी से धो लें.
एलोवेरा जेलएलोवेरा बालों को मजबूत बनाने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकालें. इसे अपनी आईब्रो पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. गुनगुने पानी से धो लें.इसका नियमित इस्तेमाल आपकी भौहों को घना बना सकता है.
प्याज का रसप्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ाता है. एक प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इसे अपनी आईब्रो पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें. ध्यान दें कि प्याज की गंध हटाने के लिए बाद में एक टोनर का इस्तेमाल करें.
अंडे का पीला भागअंडे में प्रोटीन और बायोटिन की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करती है. एक अंडे का पीला भाग निकालें और इसे अच्छी तरह फेंट लें. इसे आईब्रो पर ब्रश की मदद से लगाएं. 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.
आपको बता दें कि इन प्राकृतिक उपायों का असर धीरे-धीरे दिखाई देगा, इसलिए धैर्य रखें. साथ ही, संतुलित आहार लें जिसमें प्रोटीन, विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर हो. आईब्रो के पास के बालों को काटने या थ्रेडिंग करवाने में सावधानी बरतें.
ये नेचुरल चीजें न सिर्फ आपकी भौहों को नेचुरल तरीके से घना बनाएंगे, बल्कि आपको महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने से भी बचाएंगे. नियमित देखभाल और सही उपायों के साथ आपकी आईब्रो आकर्षक और घनी बन सकती हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.