ALL IN ONE SIGHT

ALL IN ONE SIGHT Get all in one sight.. health tips, entertainment, food tips, vast tips youtube channel: https://youtube.com/channel/UCCrY406ouifsE36zl2ktj0Q

*आईब्रो पर लगाएं ये सस्ती चीजें, तेजी से घनी और खूबसूरत बनेंगी आपकी भौहें, सिंपल है अप्‍लाई करने का तरीका*हाइलाइट्सनारिय...
29/05/2025

*आईब्रो पर लगाएं ये सस्ती चीजें, तेजी से घनी और खूबसूरत बनेंगी आपकी भौहें, सिंपल है अप्‍लाई करने का तरीका*

हाइलाइट्स
नारियल तेल से आईब्रो घनी बनाएं.
एलोवेरा जेल से भौहें मजबूत करें.
प्याज का रस बालों की ग्रोथ बढ़ाए.

How To Make Your Eyebrows Thicker: घनी और आकर्षक आईब्रो हर चेहरे की सुंदरता को निखारती हैं. हालांकि, हर किसी को नेचुरली मोटी और घनी भौहें नहीं मिलतीं. ऐेसे में लड़कियां या तो मेकअप का सहारा लेती हैं, या महंगे ट्रिटमेंट या ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्‍तेमाल करती हैं. लेकिन आपको बता दें कि घर में मौजूद कुछ सस्ती और असरदार चीजों से भी आप अपनी आईब्रो को घना और खूबसूरत बना सकती हैं. ये चीजें नेचुरल हैं और बालों के टेक्‍सचर को इंप्रेव करने में मदद करती हैं. तो आइए जानते हैं कि आप किस तरह अपनी भौहों को घना करें.

आईब्रो पर लगाएं ये सस्ती चीजें, तेजी से घनी और खूबसूरत बनेंगी आपकी भौहें
रोज रात को सोने से पहले अपनी आईब्रो पर हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं .

आईब्रो को घना बनाने के नेचुरल तरीके-

नारियल तेल का कमालनारियल तेल में फैटी एसिड और विटामिन ई भरपूर मात्रा में होते हैं, जो बालों की ग्रोथ को बढ़ावा देते हैं. रोज रात को सोने से पहले अपनी आईब्रो पर हल्के हाथों से नारियल तेल लगाएं और इसे 5-10 मिनट तक मसाज करें. रातभर के लिए छोड़ दें और सुबह इसे गुनगुने पानी से धो लें.

एलोवेरा जेलएलोवेरा बालों को मजबूत बनाने और उनकी ग्रोथ बढ़ाने में मदद करता है. एलोवेरा की पत्ती से ताजा जेल निकालें. इसे अपनी आईब्रो पर लगाएं और 30 मिनट के लिए छोड़ दें. गुनगुने पानी से धो लें.इसका नियमित इस्तेमाल आपकी भौहों को घना बना सकता है.

प्याज का रसप्याज के रस में सल्फर होता है, जो बालों की जड़ों को मजबूत करता है और उनकी ग्रोथ को बढ़ाता है. एक प्याज को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इसे अपनी आईब्रो पर लगाएं और 15 मिनट के बाद धो लें. ध्यान दें कि प्याज की गंध हटाने के लिए बाद में एक टोनर का इस्तेमाल करें.

अंडे का पीला भागअंडे में प्रोटीन और बायोटिन की भरपूर मात्रा होती है, जो बालों की ग्रोथ में मदद करती है. एक अंडे का पीला भाग निकालें और इसे अच्छी तरह फेंट लें. इसे आईब्रो पर ब्रश की मदद से लगाएं. 20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें.

आपको बता दें कि इन प्राकृतिक उपायों का असर धीरे-धीरे दिखाई देगा, इसलिए धैर्य रखें. साथ ही, संतुलित आहार लें जिसमें प्रोटीन, विटामिन ई और ओमेगा-3 फैटी एसिड भरपूर हो. आईब्रो के पास के बालों को काटने या थ्रेडिंग करवाने में सावधानी बरतें.

ये नेचुरल चीजें न सिर्फ आपकी भौहों को नेचुरल तरीके से घना बनाएंगे, बल्कि आपको महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसे खर्च करने से भी बचाएंगे. नियमित देखभाल और सही उपायों के साथ आपकी आईब्रो आकर्षक और घनी बन सकती हैं. (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं.

          झुर्रियां हटाने और त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए केले को इस तरह लगा लीजिए चेहरे पर, दिखेगा असरBan...
06/08/2023


झुर्रियां हटाने और त्वचा को लंबे समय तक जवां बनाए रखने के लिए केले को इस तरह लगा लीजिए चेहरे पर, दिखेगा असर

Banana Face Packs: त्वचा में निखार लाने और उसे लंबे समय तक जवां बनाए रखने में केले का सबसे अच्छा असर देखने को मिलता है। इसका फेस पैक भी आसानी से बनाकर लगाया जा सकता है।

केला और दही

इस एंटी-एजिंग फेस पैक (Anti-Aging Face Pack) को बनाने के लिए केले, संतरे और दही की जरूरत पड़ेगी. एक कटोरे में दही लें और उसमें केला और संतरे का रस मिलाएं। इस फेस पैक को चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर रखने के बाद धो लें। चेहरा चमक उठेगा. अगर चेहरे पर बड़े-बड़े गड्ढे नजर आ रहे हैं तो रोम छिद्रों को टाइट करने के लिए चेहरे पर ठंडे पानी का फेस पैक लगाएं।

केला और हल्दी

केले और हल्दी का फेस पैक भी चेहरे पर लगाया जा सकता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक केले में एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच दही मिलाएं। 15 मिनट तक चेहरे पर रखने के बाद धो लें। एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर हल्दी त्वचा से पिंपल्स और दाग-धब्बे भी दूर करती है।

केला और दूध

आपको केला और दूध को मिलाकर शेक नहीं बनाना है बल्कि फेस पैक बनाकर अपने चेहरे पर लगाना है। इस फेस पैक को बनाना बहुत आसान है. एक केले में कच्चा दूध, शहद और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिला लें। इसे चेहरे पर 15 मिनट तक लगाकर रखें और फिर धो लें। चेहरा चमक उठेगा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श

Monsoon Tips:        बरसात का मौसम आ चुका है और इस मौसम में जब-तब बादल बरसने लगते हैं. बारिश यूं तो मन को लुभाती है और ब...
10/07/2023

Monsoon Tips: बरसात का मौसम आ चुका है और इस मौसम में जब-तब बादल बरसने लगते हैं. बारिश यूं तो मन को लुभाती है और बेहद अच्छी भी लगती है लेकिन इस मौसम में अलग-अलग तरह के कीड़े (Insects) भी घर में खूब घुस आते हैं. कुछ कीड़े उड़ने वाले होते हैं तो कुछ यहां से वहां रेंगते रहते हैं. ऐसे भी कई कीड़े हैं जो लाइट से आकर्षित होकर घर की दीवार पर मंडराते रहते हैं. इन कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए बहुत आसान से कुछ टिप्स आजमाए जा सकते हैं. इन टिप्स से कीड़े घर में नहीं आएंगे और आपको बड़ी ही आसानी से इन कीड़ों से छुटकारा मिल जाएगा. बिना देरी किए आप भी जान लीजिए कीड़ों से निजात पाने का तरीका.
सही तरह से लगाया जाए भृंगराज तो बालों को बना सकता है घुटनों तक लंबा, जान लीजिए इसके इस्तेमाल का तरीका

बरसात के कीड़ों को घर में आने से रोकना

इन बरसात वाले कीड़ों को घर में आने से रोकने का सबसे असरदार तरीका है कि घर के सभी खिड़की और दरवाजे शाम होते ही बंद कर दिए जाएं. इस बात का ध्यान रखें कि खिड़की और दरवाजों के बीच में जो जगह खाली रहती है, इन दरारों को भरना भी जरूरी है नहीं तो कीड़े यहां से भी आ सकते हैं.
जहां कमरे में रोशनी की जरूरत नहीं है वहां की लाइट बुझा दें. खासकर छत और खिड़की के आस-पास की लाइटों को बंद रखें. इनकी तरफ ही सबसे ज्यादा कीड़े आकर्षित होते हैं.
कीड़ों को भगाने के लिए नींबू और बेकिंग सोडा (Baking Soda) का घोल बनाकर स्प्रे बोतल में भर लें. इस घोल को कीड़ों के ऊपर छिड़कने पर कीड़े भाग जाते हैं.
बहुत से बरसात के कीड़े (Monsoon Insects) काली मिर्च से भी भागते हैं. काली मिर्च को कूटकर पानी में मिलाएं और फिर स्प्रे बोतल में भरकर कीड़ों पर छिड़कें.
घर में जितनी ज्यादा साफ-सफाई होगी उतने ही कम कीड़े नजर आएंगे. ज्यादातर कीड़े गंदगी को देखकर घर में आते हैं.
खिड़कियों या जालीदार दरवाजों पर काली स्क्रीन लगा सकते हैं. स्क्रीन लगाने से घर रौशनी बाहर नहीं दिखती और कीड़े (Flying Termites) घर की तरफ नहीं आते.
पेपरमिंट और लैवेंडर एसेंशियल ऑयल्स भी इन बरसाती कीड़ों को भगाने में लाभकारी होते हैं. इन्हें कीड़ों के ठिकानों पर छिड़का जा सकता है.
कचरे के डिब्बे को बंद करके रखें. कचरे के डिब्बे में किसी तरह की लीकेज हो तो उसे भी ठीक कर लें.
नीम के तेल का इस्तेमाल भी कीड़े भगाने में किया जा सकता है. कीड़ों से छुटकारा पाने के लिए नीम के तेल को कीड़ों के ठिकानों पर छिड़क दें.
घर के पौधों की सफाई करें. पौधों में ही इधर-उधर छोटे कीट छिपकर रहते हैं और रात में बाहर निकल आते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

बिलकुल नए तरीके से बस 2 चमच्च घी- न मावा न चाशनी-सूजी के आसन दानेदार लड्डू|    सूजी के लड्डू खाने में उतने ही स्वादिष्ट ...
09/07/2023

बिलकुल नए तरीके से बस 2 चमच्च घी- न मावा न चाशनी-सूजी के आसन दानेदार लड्डू|


सूजी के लड्डू खाने में उतने ही स्वादिष्ट होते हैं जितने के बेसन और बूंदी के लड्डू खाने में होते हैं इस लेख में हम आपको नये तरीके से हलवाई जैसा सूजी का एकदम दानेदार स्वादिष्ट लड्डू बनाना बताएंगे। इस लड्डू को हमने दूध की मलाई और चीनी के बूरा से बनाया है जो कि स्वाद को और भी दोगुना बनाता है। इस लड्डू की सबसे खास बात यह है कि इसे बनाने में ज्यादा समय नहीं लगता है और तो और किचन में रखे थोड़े ही चीजों में जल्दी से बनकर तैयार हो जाता है। जब आपको कुछ मीठा खाने का मन हो तो सूजी का लड्डू आप इस तरीके से आसानी से बना कर खा सकते हैं। तो आइए देर न करते हुए हम लड्डू को बनाना शुरू करते हैं…

सामग्री (Ingredients) –
Semolina सूजी – 1 कप
Boiled milk पका हुआ दूध – 2/3 कप
Desi Ghee देसी घी – 1 बड़े चम्मच
Chopped nuts थोड़े से कटे हुए मेवा
Cashew almond pistachio काजू बादाम पिस्ता
Raisins किसमिस – 1 बड़े चम्मच
Milk cream दूध की मलाई – 2 बड़े चम्मच
Cardamom powder इलायची पाउडर – 1/2 छोटी चम्मच
Boora चीनी का बूरा (तगार) – 1 कप
लड्डू बनाने की विधि (How to make Laddu) –
सबसे पहले एक बड़े बर्तन में एक कप सूजी और दो तिहाई कप दूध डालकर अच्छे से मिला लीजिए।
इसके बाद सूजी को 10 मिनट के लिए ढककर रख दें ताकि सूजी अच्छी तरह फूल जाए।

लगभग 10 मिनट बाद सूजी को मसलकर मुलायम कर लीजिए।(सूजी फूलने के बाद यदि आटा टाइट लगे तो उसमें एक चम्मच दूध और डाल दें।)
सूजी को मसलने के बाद अब इसे 2 से 3 भागों में काटकर लोई बना लीजिए।

अब लोई को बोर्ड या चकले पर रखकर हल्का मोटा लेयर में रोटी बेल लीजिए।

सभी लोई को पहले इसी तरह से रोटी बेल लीजिए।
यह भी पढ़ें – ड्राई फ़्रूट लड्डू, कमर घुटनों के दर्द का आसान इलाज,दिमाग़ को तेज करे इम्यूनिटी बूस्टर लड्डू।

अब गैस पर तवा रखकर गर्म करें, फिर इस पर एक रोटी को डालें और फिर दोनों तरफ से थोड़ा थोड़ा देसी घी लगाएं।
इसके बाद रोटी को मध्यम आंच पर दोनों तरफ से हल्के सुनहरे रंग में चिती पड़ने तक सेंके।

सेंकने के बाद रोटी को प्लेट में निकाल लें और इसी तरीके से सभी रोटी को सेंक लीजिए।

इसके बाद रोटी को छोटे-छोटे टुकड़ों में तोड़ कर पंखे की हवा में अच्छी तरह ठंडा कर लीजिए।

ठंडा करने के बाद इसे मिक्सर जार में डालकर महीन पीस लें।

अब गैस पर कड़ाही को रखें और इसमें एक बड़े चम्मच देसी घी डालकर गरम कीजिये।
घी गरम होने के बाद इसमें कटे काजू, बादाम, पिस्ता और किसमिस को डालकर हल्के सुनहरे रंग में फ्राई कर लीजिए।

फिर फ्राई किए हुए मेवा को छानकर एक प्लेट में निकाल लीजिए।

अब कड़ाही में जो घी बचा है इसमें पिसे हुए सूजी और दो बड़े चम्मच दूध की मलाई डालकर 3 से 4 मिनट तक भूनें।

इसके बाद इसमें फ्राई किया हुआ मेवा और आधी छोटी चम्मच इलायची पाउडर कर अच्छी तरह मिलाएं फिर गैस को बंद कर दें और कड़ाही को गैस से हटाकर मिश्रण को ठंडा कर लीजिए।

अब मिश्रण में चीनी का बूरा(तगार) को डालकर अच्छे से मिला लें।

इसके बाद थोड़े-थोड़े मिश्रण को हाथ में लेकर दबा दबाकर गोल लड्डू बना लीजिए।

तैयार लड्डू को प्लेट में रखें और इसी तरीके से पूरे मिश्रण का लड्डू बनाकर तैयार कर लीजिए।
सूजी का दानेदार लड्डू तैयार है इसे आप चाहे तुरंत खाएं या फिर दो से तीन सप्ताह तक इसके स्वाद का आनंद ले सकते हैं।
सुझाव (Suggestion) –
लड्डू के लिए आप सूजी मोटा या बारीक कोई भी ले सकते हैं।
इसमें आप मेवा अपने पसंद के अनुसार और भी ले सकते हैं।
यदि आपके पास बूरा (तगार) नहीं है तो उसकी जगह चीनी का पाउडर का उपयोग कर सकते हैं।
ध्यान रखें सूजी का मिश्रण ठंडा होने के बाद ही उसमें चीनी डालें क्योंकि मिश्रण गर्म रहेगा तो चीनी डालने के बाद गलकर गीला हो जाएगा।
लड्डू को बनाने के बाद थोड़ी देर खुली हवा में रखें फिर इसके बाद किसी स्टील के डिब्बे में भरकर 2 से 3 सप्ताह तक स्टोर कर सकते हैं।

09/06/2023

KITCHEN LIFESTYLE ❤️Kitchen Hacks: पराठे बनाने के कुछ समय बाद ही हो जाते हैं कड़क? अपनाएं ये टिप्स घंटों तक बने रहेंगे न...
08/06/2023

KITCHEN LIFESTYLE ❤️
Kitchen Hacks: पराठे बनाने के कुछ समय बाद ही हो जाते हैं कड़क? अपनाएं ये टिप्स घंटों तक बने रहेंगे नरम
********************************************
Tips To Make Soft And Fluffy Paratha: नाश्ते में परोसे गए गर्मागर्म सॉफ्ट लेयर्ड पराठे किसी भी व्यक्ति की भूख को बढ़ा सकते हैं। लेकिन पराठा ठंडा होने पर अगर सख्त हो जाता है, तो उसे खाने का किसी का मन नहीं करता है।अगर आपकी भी यही समस्या है कि पराठा बनाने के कुछ समय समय बाद ही वह सूखकर कड़क हो जाता है तो टेंशन छोड़ अपनाएं ये आसान टिप्स, जिसकी मदद से सॉफ्ट परांठा बनाया जा सकता है। आइए जानते हैं क्या हैं ये टिप्स। ।

मुलायम पराठा बनाने के आसान टिप्स-
आटा गूंथने का तरीका-
पराठे के लिए आटा गूंथते समय उसमें घी और नमक का उपयोग करें। ध्यान रखें अगर आपने एक कप आटा लिया है तो उसमें हल्का सा एक चम्मच मेल्ट घी जरूर डालें। ध्यान रखें, घी ज़्यादा गर्म नहीं होना चाहिए। अब इसमें 1/4 चम्मच नमक मिलाकर आटे को पानी की मदद से कम्बाइन कर लें। ध्यान रखें अभी आपको आटा गूंथना नहीं है। आटे को कम्बाइन करने के बाद दो से तीन चम्मच पानी मिक्स करें और इसे प्लेट से ढक दें। पराठे बनाते समय प्लेट को हटाकर आटे को हाथों से दो से तीन मिनट तक गूंथ लें। ऐसा करने से आटे का परफ़ेक्ट डो तैयार हो जाएगा।

दही का उपयोग-
नमक और घी के अलावा आप चाहें तो आटा गूंथते समय दही का उपयोग भी कर सकती हैं। ऐसा करते समय हमेशा ताजा दही का ही उपयोग करें। आटा गूंथते समय इसमें दही मिलाते हुए आटे को कम्बाइन करें। अगर आटा पूरी तरह कम्बाइन नहीं हो रहा हो तो पानी का इस्तेमाल करें। पूरा आटा कम्बाइन हो जाए। अब इसे ढक दें और पानी का इस्तेमाल ना करें। 5 से 6 मिनट बाद जब गूंथे तो हाथों में थोड़ा पानी का उपयोग करें। मुलायम पराठे बनाने के लिए आपका डो तैयार है।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल-
पराठों को सॉफ्ट बनाने के लिए दही के अलावा आप बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दो कप आटे में 1/4 चम्मच बेकिंग सोडा मिला दें। अब पानी की मदद से जिस तरह आप आटा कम्बाइन करती हैं, उसे कर लें। 6 से 7 मिनट तक ढक दें और फिर आख़िर में पानी की मदद से थोड़ी देर गूंथे। ऐसा करेंगी तो आटे का डो बिल्कुल परफ़ेक्ट तैयार होगा और परांठा भी सॉफ्ट बनेगा।

शुद्ध देसी घी की पहचान कैसे करें?                   इस वक्त बाजार में असली देसी घी के नाम पर लोगों को सिर्फ मिलावटी घी ख...
30/05/2023

शुद्ध देसी घी की पहचान कैसे करें?


इस वक्त बाजार में असली देसी घी के नाम पर लोगों को सिर्फ मिलावटी घी खिलाया जा रहा है. कभी उसमें डालडा मिला होता है तो कभी पॉम ऑयल और अब तो देसी घी में नारियल का तेल मिलाकर बेचा जा रहा है. दरअसल, नारियल का तेल मीठा होता है और ठंडा होने पर आसानी से घी की तरह जम जाता है. इसलिए मिलावटखोर देसी घी में नारियल का तेल मिला कर बेच रहे हैं. अब सवाल उठता है कि आखिर हम असली देसी घी की पहचान कैसे करें. तो चलिए आपको आज बताते हैं कि किसान कैसे करते हैं असली देसी घी की पहचान. दरअसल, किसान शुरू से शुद्ध देसी घी बनाते और खाते आए हैं, इसलिए वो अपने तरीकों से असली घी तुरंत पहचान लेते हैं.

असली देसी घी कैसा होता है?

असली देसी घी देखने में ही समझ आ जाता है, उसका रंग थोड़ा पीला या फिर सुनहरा होता है. असली घी कभी भी स्मूथ टेक्सचर में नहीं आएगा, उसका एक दम दानेदार टेक्सचर होता है और यह दाने उसके सुनहरे भाग की तुलना में थोड़े सफेद होते हैं. इसके साथ ही इसमें अलग तरह की खुशबू होगी. हालांकि, अब मिलावट खोर हर तरह की नकल करने लग गए हैं, घी को असली दिखाने के लिए इसमें खुशबू और प्रीजर्वेटिव्स का इस्तेमाल करत हैं. इसके साथ ही इन प्रीजर्वेटिव्स की वजह से ये नकली घी लंबे समय के लिए स्टोर करके रखे जा सकते हैं.

कैसे करें नकली घी की पहचान

आज हम आपको कई ऐसे तरीके बताएंगे जिनके जरिए आप आराम से नकली देसी घी को पकड़ सकते हैं. अगर आपको लगता है कि आपके घर में मौजूद देसी घी नकली है तो सबसे पहले एक चम्मच घी लें, उसे अपनी हथेली पर डालें और कुछ देर तक इंसजार करें ताकि वो पिघल जाए. अगर आपका घी जल्दी पिघल गया तो इसका मतलब ये असली है और लेकिन अगर इसे पिघलने में काफी समय लग रहा तो समझ जाइए इसमें मिलावट की गई है. क्योंकि असली देसी घी को बॉडी टेंपरेचर के संपर्क में आते ही पिघलने में ज्यादा टाइम नहीं लगता.

घी में नारियल के तेल की पहचान कैसे करें

देसी घी में नारियल के तेल की पहचान करना बेहद कठिन कार्य है, दरअसल नारियल का तेल बिल्कुल देसी घी की तरह जम कर सफेद हो जाता है और पिघलने पर ट्रांसपेरेंट रहता है. ऐसे में घी के अंदर मौजूद नारियल के तेल की पहचान करने का सिर्फ एक ही तरीका है, उस तरीके को डबल-बॉयलर मेथड कहा जाता है. इसमें आपको सबसे पहले एक पैन में पानी डाल कर गर्म कर लेना होगा, फिर उसके ऊपर दूसरे बाउल में घी रख कर गर्म करना होगा. जैसे ही घी पिघले इसे एक कंटेनर में निकाल कर कुछ देर के लिए फ्रिज में रख दें. अगर घी में नारियल का तेल मिला होगा तो आप देखेंगे कि घी और नारियल का तेल अलग अलग परत में जमे मिलेंगे.

Address

Yamunanagar

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when ALL IN ONE SIGHT posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to ALL IN ONE SIGHT:

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram