05/07/2025
⚜️BSG Yamunanagar Today 🪴
🪴⚜️🪴⚜️🪴⚜️आज राजकीय माध्यमिक विद्यालय किशनपुरा के प्रांगण में भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला यमुनानगर की ओर से एक पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बलकार सिंह SHO प्रताप नगर तथा अध्यक्ष की भूमिका में सचिन वालिया सरपंच प्रतिनिधि किशनपुरा ने शिरकत कीI कार्यक्रम में डीटीसी रजनीश गुप्ता , मैनेजर मधुकर चौहान , बीओसी दीपक कुमार एवम् स्कूल स्टाफ व अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए ।