हथीन

हथीन Landmark & Historical Place

मोदीजी का सरपंचों के लिए पैगाम, शेयर जरुर करें
15/06/2019

मोदीजी का सरपंचों के लिए पैगाम, शेयर जरुर करें

रमजान का महिना क्या गया लोगों के घरों से जैसे बिजली ही चली गई। रमजान खत्म होते ही एक बार फिर बिजली की समस्या खड़ी हो गई।...
09/06/2019

रमजान का महिना क्या गया लोगों के घरों से जैसे बिजली ही चली गई। रमजान खत्म होते ही एक बार फिर बिजली की समस्या खड़ी हो गई। बिजली की समस्या से जूझ रहे पुन्हाना के वार्ड 12 के लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। शनिवार को बिजली विभाग के खिलाफ लोगों ने होडल-नगीना रोड को जाम कर दिया। लोगों ने बिजली निगम के खिलाफ जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। करीब एक घंटे तक लगे जाम की वजह से होडल-पुन्हाना रोड पर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिटी चौकी पुलिस ने जल्द ही समस्या का समाधान कराने का आश्वासन दिया इसके बाद यातायात सामान्य हो पाया। हालांकि लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही ट्रांसफार्मर ठीक नहीं किया गया और पर्याप्त बिजली नहीं दी गई तो फिर रोड जाम कर सरकार व बिजली निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया जाएगा।

हथीन शहर सहित पूरे पलवल जिले में भी किसी कोचिंग सेंटर के पास अग्निशमन की एनओसी नहीं है। जबकि, ये सेंटर घनी आबादी, ऊंची इ...
08/06/2019

हथीन शहर सहित पूरे पलवल जिले में भी किसी कोचिंग सेंटर के पास अग्निशमन की एनओसी नहीं है। जबकि, ये सेंटर घनी आबादी, ऊंची इमारतों में चल रहे हैं। इसकी फिक्र न विभागीय अधिकारियों को है और न ही सेंटर संचालकों को। ऐसे में कोई हादसा हो जाए तो उसका जिम्मेदार कौन होगा, प्रशासन या कोचिंग सेंटर मालिक?

जिले में ऐसे काफी कोचिंग सेंटर हैं, जो इमारतों में किराए पर चल रहे हैं, कुछ तो निजी भवन में संचालित हैं। अग्निशमन विभाग से एनओसी लेना तो दूर, इनके पास आग बुझाने के उपकरण तक नहीं है। ऐसे में अगर कोई हादसा हो जाए तो स्थिति क्या होगी, अंदाजा लगाया जा सकता है। जबकि नियमानुसार कोचिंग, होटल, हॉस्पिटल, अपार्टमेंट आदि व्यवसायिक भवनों के निर्माण के पहले अग्निशमन से एनओसी लेना जरूरी होता है, लेकिन हैरत की बात है कि शहर में कुछ हॉस्पिटल, अपार्टमेंट, होटलों को छोड़ दें तो किसी के पास एनओसी नहीं है। साथ ही किसी भी कोचिंग सेंटर ने एनओसी नहीं ली है। सूरत हादसे के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। जिले के फायर ऑफिसर राजेन्द्र दहिया ने भी स्वीकार किया कि जिले चल रहे कोचिंग सेंटरों में से किसी ने भी एनओसी नहीं ली है।

शिक्षा मंत्री के आदेशों को किया दरकिनार : उक्त हादसे को लेकर हरियाणा के शिक्षा मंत्री रामबिलास शर्मा की ओर से दिए गए आदेशों का अभी तक जिला प्रशासन ने पालन नहीं किया है। उन्होंने आदेश जारी किए थे कि बिना एनओसी के एक भी कोचिंग इंस्टिट्यूट और शिक्षण संस्थान नहीं चलने दिया जाएगा, लेकिन अभी तक जिला प्रशासन ने उन कोचिंग संस्थानों की पहचान तक नहीं कराई है, जो बिना एनओसी के चल रहे हैं।

जिला प्रशासन ऐसे संस्थानों की पहचान करेगा, जो मानकों के अनुरूप सुरक्षा प्रबंधों को पूरा नहीं कर रहे हैं। ऐसे संस्थानों को किसी भी हालत में जिले में चलने नहीं दिया जाएगा।

22/06/2018

2 मिनट में पलवल गाजियाबाद कुंडली Expressway की सैर

हथीन के गांव स्वामीका में बना राजकीय महिला महाविद्यालय ने एक साल में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। हालांकि पिछले वर्ष यह ...
16/06/2018

हथीन के गांव स्वामीका में बना राजकीय महिला महाविद्यालय ने एक साल में ही अपनी अलग पहचान बना ली है। हालांकि पिछले वर्ष यह कॉलेज बिना उद्घाटन के ही शुरू कर दिया गया था। तब बहुत कम छात्राओं ने आवेदन किया था, जिसके चलते इसे को-एजुकेशन कर दिया गया था। कॉलेज का भवन बड़ा है और सुविधाएं ज्यादा हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्रों में जागरूकता के लिए इसे इस बार भी को-एजुकेशन ही रखा गया है। अब कॉलेज में दाखिले के लिए आवेदन भी चल रहे हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून है। कॉलेज प्रबंधन प्रचार में जुटा है, ताकि अधिक से अधिक विद्यार्थी आवेदन कर सकें।...

कोर्स और सीटें

बीए - 160

बीकाम - 80

-------

कॉलेज में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों के अभिभावकों को जागरूक किया जा रहा है। विद्यार्थियों की मदद के लिए कॉलेज में हेल्प डेस्क स्थापित की गई हैं। कॉलेज में छात्रों के लिए सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। एक वर्ष के अंतराल में ही कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन किया है।

पलवल S.P. श्री वसीम अकरम साहब के साथ DC मनीराम शर्मा जी पवित्र माह रमजान की अंतिम इफ्तार पर उनके निवास पर साथ-साथ .....स...
15/06/2018

पलवल S.P. श्री वसीम अकरम साहब के साथ DC मनीराम शर्मा जी पवित्र माह रमजान की अंतिम इफ्तार पर उनके निवास पर साथ-साथ .....

सभी पलवल जिला-वासियों, मित्रों और शुभचिंतकों को ईद की बहुत-बहुत मुबारकबाद ...... !

सभी स्वस्थ और प्रसन्न रहें .... !!

हार्दिक शुभकामनाएं और मंगलकामनाये ..... !!!

14/06/2018

DC मनीराम शर्मा जी का Fitness Challenge....

@ देशी अखाड़ा स्टाइल ......

पढ़ाई-लिखाई के इश्क़ ने......
"गालिब" का लंगोट उतार दिया.... !!

वरना हम भी ठोकते थे.......
ताल कभी अखाड़ों में ...... !!!

माननीय प्रधानमंत्री महोदय जी का हार्दिक आभार व्यक्त करता हूँ कि उनको वीडियो से हम जैसे लाखों-करोड़ों लोगों को नियमित रूप से व्यायाम करने स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा मिली है .....

सादर !!!

मेरे देश के बच्चे जिस दिन एसे सैलफी लेने लगेगे कई राजनीतिक पार्टीयो का बजूद ही खत्म हो जाएगा ।
13/06/2018

मेरे देश के बच्चे जिस दिन एसे सैलफी लेने लगेगे कई राजनीतिक पार्टीयो का बजूद ही खत्म हो जाएगा ।

बहुत ही सौम्य स्वभावी ,बेहद ईमानदारी से अपना राजनीतिक सफर तय करते हुए चौधरी साहब 3 बार फरीदाबाद से सांसद रहे , आज एम्स म...
12/06/2018

बहुत ही सौम्य स्वभावी ,बेहद ईमानदारी से अपना राजनीतिक सफर तय करते हुए चौधरी साहब 3 बार फरीदाबाद से सांसद रहे ,
आज एम्स में चौधरी रामचन्द्र बैंदा जी का निधन हो गया,
इस अप्राकृतिक घटना ने सम्पूर्ण क्षेत्र को बेहद क्षति पहुचाई हैं ।
प्रकर्ति अपने में स्थान बक्शे !
चौधरी साहब अमर रहेंगे!
अपनी ईमानदारी और सौम्यता के लिए जाने जाते रहेंगे ।। 💐💐💐💐

11/06/2018
पलवल जिला के उपमंडल हथीन के गांव कोंडल में एक दिव्यांग किसान है, जिसके दोनों हाथ नहीं है उसके बावजूद भी ऐसा कोई कार्य नह...
05/06/2018

पलवल जिला के उपमंडल हथीन के गांव कोंडल में एक दिव्यांग किसान है, जिसके दोनों हाथ नहीं है उसके बावजूद भी ऐसा कोई कार्य नहीं है जो आम इन्सान कर सकता है और ये किसान न कर पाए। इतने बुलंद हौंसले रखने वाले इस किसान का कहना है कि पक्षी बिना पंखों के उड़ नहीं सकता, परन्तु मैं उड़ सकता हूं।

आज जहां लोग छोटी-छोटी परेशानीयों से हार मान लेते हैं, वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो इन्हीं परेशानियों को अपनी ताकत बनाकर समाज को प्रेरित कर रहे है। ऐसी ही एक कहानी है पलवल के गांव कौंडल में रहने वाले किसान धर्मवीर की जिसके बचपन में दोनो हाथ कट गए। लेकिन इस व्यक्ति ने कभी अपनी इस कमजोरी को अपने उपर हावी नहीं होने दिया।

55 वर्षीय धर्मवीर पेशे से एक किसान है। जो गांव में खेती करके अपने परिवार का पोलन पोषण करता है। मात्र 14 साल की उम्र में किस्मत ने धर्मवीर के दोनों हाथ उससे छीन लिए। किसान धर्मवीर ने बताया कि 12 अप्रैल 1981 का वह दिन उसको आज भी याद है जो उसके दोनों हाथ उससे छिन गए।

धर्मवीर ने बताया कि वह उन दिनों 9वीं कक्षा का छात्र थे। घर के लोग खेतों पर मशीन से गेहूं निकाल रहे थे। वह भी मशीन पर गेहूं निकालने के लिए चढ़ गया। जब उसने फसल को मशीन में डाला तो दुर्भाग्य से उसके दोनों हाथ मशीन के ‌अंदर चले गए, जिसके बाद वह बेहोश हो गया।
जब उसकी आंख खुली तो वह अस्पताल में था और अपने दोनों हाथ गंवा चुका था। धर्मवीर ने कहा कि बिना पंखों के पंछी नहीं उड़ सकता लेकिन वो उड़ रहा है। धर्मवीर ने बताया कि हाथ कट जाने का दुख उसको हमेशा से रहा है, लेकिन उसने कभी कटे हुए हाथों को अपनी कमजोरी नहीं बनने दिया। अपनी इसी कमजोरी को उसने ताकत बनाकर इस्तेमाल किया।

धर्मवीर आज खेतों के काम से लेकर घर का काम तक खुद कर लेता है। खेतों में ट्रैक्टर चलाकर जुताई, फसल की नराई, फसल में पानी लगाना, पशुओं के मशीन से चारा काटने का काम स्ंवय कर लेते हैं।

01/05/2018

हथीन में नगर पालिका के चुनाव का समय नजदीक आता देख विभिन्न पार्टियों के प्रत्याशियों ने चुनावी शराब सहित अन्य अलग-अलग तरीकों से वोटरों को लुभाने का सिलसिला तेज कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक हथीन में चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों ने शराब ठेकों के ठेकेदारों से पहले ही शराब बुकिंग कर ली है. और शाम ढलते ही शराब की होम डिलिवरी भी शुरू हो जाती है।

हथीन के एसएचओ सुमन कुमार ने कहा कि अगर किसी के खिलाफ कोई सूचना या शिकायत मिली तो होम डिलिवरी करने वालों के खिलाफ कड़ा ऐक्शन लिया जाएगा. इस कड़ी में वॉर्ड-1, 2, 3, 4, 6, 9, 11 और 13 में शराब बंटने का दौर कुछ ज्यादा ही बढ़ गया है।

चीनी मिल की पेराई क्षमता कम,नहीं खरीद रही गन्ना , किसानों की फ़सल हो रही बर्बाद।- सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता कम होन...
05/04/2018

चीनी मिल की पेराई क्षमता कम,नहीं खरीद रही गन्ना , किसानों की फ़सल हो रही बर्बाद।

- सहकारी चीनी मिल की पेराई क्षमता कम होने से पलवल ही नहीं फरीदाबाद व नूंह के गन्ना उत्पादक परेशान हैं। गन्ना उत्पादन ज्यादा है और पेराई क्षमता कम है। सबसे ज्यादा परेशानी पेड़ी (मोढ़ी) फसल उत्पादक किसानों को झेलनी पड़ रही है। समय ज्यादा होने के कारण गन्ना खेतों में ही सूखने लगा है, जिसके चलते किसान उसकी कटाई कर ट्रालियों में लादकर पर्ची के लिए मिल अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं।

इस बार पिराई शुरू होने के बाद से ही किसान परेशान हैं। मिल की क्षमता 1600 टीसीडी तक है। इस वर्ष करीब 15000 एकड़ गन्ने की बिजाई हुई थी। गन्ने की पैदावार अच्छी है तथा मिल को चालू सीजन में लगभग 32-35 लाख क्विंटल गन्ना मिलने की संभावना है। पिराई मंद होने से मिल गन्ने के लिए ज्यादा पर्चियां भी नहीं दे रही हैं, क्योंकि यदि मिल ने पिराई क्षमता से ज्यादा गन्ना मिल में मंगवा लिया तो पिराई होने से पहले वह सूख जाएगा और मिल को नुकसान होगा। नुकसान से बचने के लिए मिल अधिकारी ने पर्ची ही कम जारी कर रहे हैं। परेशानी किसानों के सामने है कि तैयार फसल को मिल भेजने के लिए कब तक इंतजार करे.

Hathin Hathin Hospital Hathin

Address

Hathin

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when हथीन posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram