
22/05/2024
गुरु माता-पिता, गुरु बंधु सखा । भगवन् तव चरणयोः प्रणमामि ।।
प्रिय त्वं प्राणनाथ त्वं। भगवन् तव चरणयोः प्रणमाम्यहम् ।।
आई हमारा हमर गुरु श्री हरि नारायण देव सर के आशिर्बाद प्राप्त भेल l आई हम गुरु के आशिर्बचन से बहुत आह्लादित भेलौ l गुरुवर के कोटी कोटी प्रणाम