06/04/2025
नेशनल होमियो फार्मेसीके द्वारा होमियो दर्पण अध्याय–४ मे आपको स्वागत है । इस अध्याय मे हम बालोंका झडना (Alopecia) के बारेमेे चेर्चा करेंगे । बालोंका झडना (एलोपेसिया) को गंजाापन के नाम से भी जाना जाता है । यह आनुवंशिकता हार्मोनल परिवर्तन, चिकित्सा स्थितियों या उम्र बढने के सामान्य भागका परिणाम हो सकता है । खासकर पुरुष मे अधिक तौर पर देखा गया है बाल झडने कि समस्या, उम्र के साथ वंशानुगत बालों का झडना गंजेपनका सबसे आम कारण है । बालों झडनेका कुछ कारण यह भी हैः-
परिवारिक इतिहासः- बालों के झडने का सबसे आम कारण वंशानुगत स्थिती है जो उम्र बढने के साथ होती है ।
हार्मोनल परिवर्तन और चिकित्सा की स्थितीः- गर्भावस्था, बच्चे के जन्म, रजोनिवृत्ति और थायराँयड समस्याओं के कारण हार्मोनल परिवर्तन सहित कई प्रकार की स्थितियां या अस्थायी बालों के झडने का कारण बन सकती है ।
दवाएं का प्रभावः- बालों का झडना कुछ दवाओं का साइड इफेक्ट हो सकता है जैसे कि कैंसर, गठिया, अवसाद, हृदय की समस्याओं, गाउट और उच्च रक्तचाप के लिए उपयोग की जाने बाली दवाएं ।
बेहद तनावपूर्ण घटनाः- बहुत से लोग शारीरिक या भावनात्मक सदमे के कई महीनों बाद बालों के सामान्य पतले होने का अनुभव करते है । इस प्रकार के बालों का झडना अस्थायी होता है । बाल झडते समय क्या खाना चाहिए ?
–> केले
–> पपीता
–> स्ट्राँबेरीज
–> आवंला
–> संतरे
–> सेव
–> अमरुद
बिटामिन बालों की वृद्धि मे आवश्यक भुमिका निभाते है, बिटामिन के कमी से बालों के झडने से जुडी कई समस्याएं हो सकती है । नियासिन या बिटामिन बी ३ और बायोटिन एक और बी बिटामिन है, जो बालों के झडने की ओर जाता है, कुछ सबुतो से पता चला है कि शरीर मे बिटामिन डी की कमी से बालों के विकास को प्रभावित करती है ।
बाल गिरने के लक्षण और संकेत क्या है ।
-> बालों का खेडित होना या पैच बनना ।
-> बालों का पतला होना ।
-> बाल पतले होना और आसानी से टुटना ।
बालों को झडने से रोकने के लिए कुछ बिटामिन भरे खाद्यान्न (खाना-पिना) ले सकते है । जिससे भरपुर मात्रामे बिटामिन की कमीको पूरा कर देगा और बाल झडना कम होगा ।
१. Vitamin A
२. Vitamin B
३. Vitamin C
४. Vitamin D
इसमे दिए गए बिटामिन के बारे मे National Homeo Pharmacy के page (फेसबुक पेज) को Follow कर ले ताकी ऐसी अनेको जानकारी आप तक पहुँचायी जा सके ।
कुछ घरेलु उपाय बताए गए है । परन्तु आप इस National Homeo Pharmacy के सल्लाह से ही अपने घर पर कर सकते है ।
१. एलोबेरा – खाय और सर पे लेप लगाए ।
२. आँवला – उबाल कर खाए और उस पानीसे बालों को धोए ।
३. प्याज – इसके लेप को सर पे लगाए ।
बालों का झडना एक सौन्दर्य की समस्या बन गई है । इसि लिए महिला, पुरुष दोनो को ही इस समस्यासे उनकी प्रोशनालिटी (Personality) पे बेहद असर करती है । इसि लिए उपर दिए गए खान पान और सावधानीया अपनाए । हो सके तो कम-से-कम सेम्पु और तेल बाजार मे पाए जाने वाली भिन्न कौशमेटीक कम्पनी से बचे । होमियो पैथिक के कोई भी दवा कम्पनीका तेल, सेम्पु प्रयोग करे और अपने बालों को स्वस्थ्य रखे । ऐसी कोई भी तेल, सेम्पु यदि आपको चाहिए तो National Homeo Pharmacy मे आप सम्पर्क कर सकते है । हम आपकी सेवा मे तत्पर्यता के साथ खडे है ।
होमियो ज्ञानः- कच्चा आँवला को काटकर पानीमे रातभर भिंगो दे, सुबह आँवला का आँचार (चटनी) बनाके खा ले और पानी से सर को २ बार धोए ।
होमियो दर्पण (अध्याय-४)By admin / 2025-04-06 नेशनल होमियो फार्मेसीके द्वारा होमियो दर्पण अध्याय–४ मे आपको स्वागत है । इस अध्या.....