APNA Uttar Pradesh

APNA Uttar Pradesh health tips/Self motivated/entertainments quotes #

11/02/2023

12/03/2022

GST

11/27/2022

Health tips

11/27/2022

Knowledge

कल्पना कीजिए--------🤔इस धरती पर मनुष्य जाति से भी विकसित कोई दूसरे ग्रह की जाति हमला कर दे और वो बुद्धि में, बल में, विज...
11/08/2022

कल्पना कीजिए--------🤔

इस धरती पर मनुष्य जाति से भी विकसित कोई दूसरे ग्रह की जाति हमला कर दे
और वो बुद्धि में, बल में, विज्ञान में, तकनीक आदि में आपसे हजार गुना शक्तिशाली हो
जैसा कि आज के वैज्ञानिक भी मानते है कि एलियन्स हमसे शक्तिशाली ही होंगे

अब आप उनके सामने वैसे ही निरीह और बेबस हो
जैसे पशु आपके सामने हैं।आपकी जीभ के स्वाद के लिये😟

अब वो पूरी मनुष्य जाति को अपने जीभ के स्वाद के लिए वैसे ही काटकर खाने लगे जैसे आप पशुओं को खाते हो।

आपके बच्चों का कोमल मांस उनके रेस्त्रां में ऊंचे दामों पर बिके और आपकी आंखों के सामने आपके बच्चों को काटा जाए।😒

उनका स्वयं लिखित संविधान हो
और उसमें ये प्रावधान हो कि मनुष्य जाति को भोजन के रूप में खाना उनका मूलभूत अधिकार है

क्योंकि वो आपसे अधिक विकसित सभ्यता है
और उनके संविधान में आपकी जीवेष्णा के प्रति कोई सहानुभूति न हो
जैसे मनुष्य निर्मित संविधान में पशुओं के लिए नही है।😌

वो इस धरती पर मनुष्य जाति को काटने के लिए सुनियोजित आधुनिक बूचड़खाने खोले
और मनुष्य के मांस का बन्द डिब्बों में अपने ग्रह पर निर्यात करे
और उनके ग्रह के अर्थशास्त्री अपने लैपटॉप पर अंगुली चलाते हुए अखबारों में ये सम्पादकीय लिखे
कि इससे हमारी अर्थव्यवस्था व जी डी पी ग्रो हो रही है।😳

उनके अपने कोई धार्मिक त्यौहार भी हो जहां सामुहिक रूप से मनुष्यों को जंजीरों में जकड़कर उनकी हत्या की जाए
और फिर मनुष्य के मांस को एक दूसरे की प्लेट में परोसते हुए,
गले मिला जाए व सोशल मीडिया पर मुबारकबाद भी दी जाए।😱

पूरी मनुष्य जाति पिंजरों में बंद, चुपचाप अपनी मृत्यु की प्रतीक्षा करें,
उसके हाथ पैर बंधे हो और आपको, आपके बच्चों व महिलाओं को सिर्फ इसलिए काटकर खाया जाए
कि आप बुद्धि बल में उनसे कमतर हैं।

सोचकर देखिए आपकी आत्मा कांप उठेगी
और पूरी मनुष्य जाति निर्लज्जता के साथ, सदियों से पशु जाति के साथ यही करती आ रही है
और इस ब्रह्मांड में अगर कोई सबसे अधिक अनैतिक, पापी, बलात्कारी, दुराचारी, निर्लज्ज, लालची, घटिया कोई जाति है तो वो मनुष्य जाति ही है।🙆

इसमें मुझे तो कोई संदेह नही है!✍️✍️

👇👇👇

10/24/2022

I wish you and your family a very happy diwali

अगर आप अपने बच्चों को बड़े और महंगे प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं तो अब से निम्नलिखित कार्य करना शुरू कर दें--1. बच्चे...
10/14/2022

अगर आप अपने बच्चों को बड़े और महंगे प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रहे हैं तो अब से निम्नलिखित कार्य करना शुरू कर दें--

1. बच्चे को घर में पढ़ाने ना बैठें।
2. बच्चे को हमेशा खेलने दें ।
3. बच्चे को घर पर स्वयं होमवर्क न कराएं।
4. बच्चे को स्कूल चलते में 2-3 महीने नानी के घर रहने दें।
5. बच्चे का घर पर ट्यूशन न लगवाएं ।
6. बच्चे को बाहर कोचिंग पढ़ने ना भेजें ।
7. बच्चे को कम्प्यूटर, लैपटॉप लेकर मत दें ।
8. बच्चे से बात करते समय शुद्ध देशी क्षेत्रीय भाषा का ही प्रयोग करें ।
9. बच्चे से स्कूल समय में खेत या किसी काम मे लगाकर अपनी मदद कराएं।
10. बच्चे को स्कूल या स्कूल बस तक स्वयं छोड़ने न जाएं।
11. बच्चा किस कक्षा में पढ़ रहा है ये ध्यान भी टीचर को ही रखने दे स्वयं न रखें।
12. बच्चे की कॉपी पेंसिल का ध्यान भी स्कूल को ही रखने दें आप टेंशन न लें।

केवल ये एक दर्जन सूत्रीय कार्यक्रम अपनाएं और 1 वर्ष बाद अपने बालक/बालिका की प्रगति की समीक्षा करें ।

आप पाएंगे कि आपका बालक/बालिका किसी सरकारी स्कूल के छात्र/छात्रा से बहुत अधिक कमज़ोर हो चुका है। क्यों ये आप अच्छी तरह जानते हैं।

प्राइवेट स्कूल में आपका बच्चा होशियार है क्योंकि आप इतनी मेहनत करते हैं और ऊपर के 12 कार्यक्रम नही अपनाते हैं।

मगर अफसोस सरकारी स्कूल के बच्चों को वो परिवेश नहीं मिलता है।

और लोग सरकारी स्कूल और सरकारी अध्यापकों की बुराई करते है.. जो सर्वथा अनुचित है । जो आप प्राइवेट स्कूल के बच्चों को सुविधाएं देते है उसका 50% सरकारी स्कूल के बच्चों को दे उसके बाद कम्पटीशन करवा ले ।

नोट:
मेरा मकसद प्राईवेट स्कूलों का विरोध करना नही है।
कृपया दिल पर न लें। सच कड़वा होता है।

Address

New York, NY

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when APNA Uttar Pradesh posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to APNA Uttar Pradesh:

Featured

Share