07/28/2020
#राम_मंदिर
हजारों वर्ष पुराना जन्म स्थान ,
500 वर्षों का भीषण संघर्ष , सैकड़ों युद्ध ,
लाखों योद्धाओं -सैनिकों-भक्तों और सन्यासियों का बलिदान देकर वो घड़ी आई है जब भारत के प्राण , सनातन के गौरव मर्यादा पुरूषोत्तम श्रीराम पुनः अपने धाम में प्रतिष्ठित होंगें उनकी नगरी अयोध्या पुनः हर्षित और एक एक रामभक्त, एक एक सनातनी गौरवान्वित होगा।
पर यह संघर्ष और युद्ध का अंत नहीं , काशी-मथुरा जैसे 40,000 मंदिरों को म्लेक्षों से मुक्त कराना है।
और फिर कोई गजनवी सोमनाथ न तोड़े , फिर कोई बाबर राम मंदिर का विध्वंस करके मस्जिद न बनाये इसके लिए हमें हिंदुओं का जन जागरण और सनातन की ज्योति को जीवंत रखने वाले गुरुकुलों का निर्माण करना होगा।
हमें भारत को सम्पूर्ण रूप से म्लेक्षों से मुक्त कर रामराज्य की स्थापना करनी है , तभी सोमनाथ और राम मंदिर सुरक्षित रह सकते हैं।
हमारा युद्ध जारी रहेगा ....
।। जय श्रीराम ।।🙏🙏