Govt. Indira Gandhi District Hospital Korba

Govt. Indira Gandhi District Hospital Korba for hospital activities

डाॅ अरुण तिवारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय कोरबा को होटल हेरीटेज इन में फेयरवेल पार्टी जिला चि...
20/10/2021

डाॅ अरुण तिवारी सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक जिला चिकित्सालय कोरबा को होटल हेरीटेज इन में फेयरवेल पार्टी जिला चिकित्सालय परिवार की ओर से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डाॅ बी. बी.बोर्डे मुख्य चिकित्‍सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा ने डाॅ अरुण तिवारी का शाॅल एंव श्रीफल से सम्मान किया , इस अवसर पर डाॅ बोर्डे ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य के लिये कामना की सभी जिला चिकित्सालय परिवार की ओर से इस पल को अपनी स्मृतियों में संजोये रखने के लिये उन्हें गिफ्ट भी प्रदान किये।
इस अवसर पर डाॅ बोर्डे ने कहा कि डाॅ तिवारी उन शख्सियत में से हैं जो किसी भी काम को पुरे जुनून के साथ पुरी तन्मया के साथ करते हैं और उस काम को उसके बेहतर अंजाम तक ले जा के छोड़ते हैं फिर चाहे कितनी भी मुश्किलें क्यू ना आ जाये। डाॅ अरुण तिवारी सिविल सर्जन जिला चिकित्सालय ने कहा कि मैंने अकेले कुछ नही किया जो भी किया सब आप सबने किया मेरी टीम ने किया बस नाम मेरा आता था। हम अपने जिला अस्पताल को नेशनल लेवल तक पहचान दिला पाये उसमें आप सबका योगदान हैं। उन्होंने जीवन दीप के कर्मचारियों का विशेष धन्यवाद किया कि जब कोरोना संकट के मुश्किल दौर से हम गुजर रहे थे तब इन कर्मचारियों ने एक सिंगल कपड़े का मास्क लगाकर मरीजों की सेवा की इनका योगदान मैं कभी नही भुला सकता इस बीच सबकी आँखें नम हो गयी । कार्यक्रम में डाॅ के.एल.धुर्व वर्तमान सिविल सर्जन, डाॅ रमेश थवाईत पुर्व सिविल सर्जन, अशोक लखेरा , रवि देंवागन, ज्योति बाला, डाॅ प्रेम प्रकाश आनन्द, रीना वर्मा, भरत जायसवाल, पंकज नायक, नीलु चौधरी, लता चन्द्रा, अशोक दास, संजय मानिकपुरी , मुकेश, SSNCU स्टाफ ,सहित सभी कर्मचारी परिवार सहित उपस्थित हुये। कार्यक्रम का संचालन वीणा मिस्त्री ने किया। पुरे कार्यक्रम के आयोजन में जिला चिकित्सालय परिवार का सहयोग मिला।

जिला अस्पताल में 33 प्रतिशत बढ़ी सर्जरी, 222 ऑपरेशन हुये।
05/08/2021

जिला अस्पताल में 33 प्रतिशत बढ़ी सर्जरी, 222 ऑपरेशन हुये।

जिला अस्पताल में 33 प्रतिशत बढ़ी सर्जरी , 222 ऑपरेशन हुए ।
05/08/2021

जिला अस्पताल में 33 प्रतिशत बढ़ी सर्जरी , 222
ऑपरेशन हुए ।

जिला अस्पताल में पिछले पखवाड़े में हुए एक सौ से अधिक निः शु ल्क ऑपरेशन, ओपीडी भी बढ़ीकोरबा। कोरबा के इंदिरा गांधी जिला चिक...
23/07/2021

जिला अस्पताल में पिछले पखवाड़े में हुए एक सौ से अधिक निः शु ल्क ऑपरेशन, ओपीडी भी बढ़ी

कोरबा। कोरबा के इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में अब सामान्य ऑपरेशनों से लेकर स्तन कैंसर तक की निःशुल्क सर्जरी होने लगी है। पिछले एक पखवाड़े में इस अस्पताल में स्तर कैंसर सहित नाक, कान, गला, आंख, गर्भाशय, हड्डी, जोड़ों से संबंधित बीमारियों सहित प्रसव संबंधी 105 छोटे-बड़े ऑपरेशन निःशुल्क हो चुके हैं। अस्पताल में पदस्थ सर्जन चिकित्सकों ने जिले की दो स्तन कैंसर पीड़ित महिलाओं के भी सफल ऑपरेशन कर उन्हे इस खतरनाक बीमारी से निजात दिला दी है। इसे कलेक्टर श्रीमती रानू साहू की स्वास्थ्य सुविधाओं की बेहतरी के लिए गंभीरता के परिणामों के रूप में देखा जा रहा है। कलेक्टर की पहल से ही जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह में ओपीडी मरीजों की संख्या में भी लगभग 24 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो गई है। पिछले 15 दिनों में अस्पताल के सामान्य सर्जरी विभाग में 29, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में 34, हड्डी रोग विभाग में 04, नेत्र रोग विभाग में 36, नाक, कान, गला विभाग में दो मरीजों के सफल ऑपरेशन हुए हैं। अस्पताल में पदस्थ सर्जन हर हफ्ते औसतन 06 से सात ऑपरेशन कर रहे हैं। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिला अस्पताल में मरीजों के सफल ऑपरेशनों पर डॉक्टरों को शुभकामनाएं दी हैं।

जिला अस्पताल में ऐसे निःशुल्क ऑपरेशन होने से गंभीर बीमारियों से पीड़ित जिले के गरीब मरीजों को ईलाज की अच्छी सुविधा मिल रही है। पहले ऐसे मरीजों को अॅापरेशन के लिए रायपुर-बिलासपुर, भिलाई के साथ-साथ अन्य बड़े शहरों का रूख करना पड़ता था। आने-जाने, ईलाज आदि में मरीजों का काफी पैसा खर्च होता था। जिला अस्पताल में ऑपरेशन निःशुल्क होने से अब मरीजों का यह पूरा खर्चा बच रहा है। इसके साथ ही जिले में ही स्थानीय स्तर पर ईलाज हो जाने से आगे फालोअप के लिए भी सुविधा हो गई है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी जिला चिकित्सालय में बने दो सुसज्जित मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों में रोज ही मरीजों की सर्जरी की जा रही है। पिछले 15 दिनों में अस्पताल में 83 बड़े और 22 छोटे ऑपरेशन कर मरीजों का सफल ईलाज किया गया है। इन ऑपरेशनों में स्तन कैंसर के कारण बीमार दो महिलाओं की कैंसर गांठों की सर्जरी, किडनी और यूरिनरी ब्लेडर में पथरी, बच्चादानी और गर्भाशय की बीमारी की सर्जरी, हिप ज्वाइंट और पैर की हड्डियों का ऑपरेशन, मोतियाबिंद के ऑपरेशन, जटिल प्रसव संबंधी सर्जरी, नसबंदी, गैंगरीन के ऑपरेशन शामिल हैं। डॅा. बोडे ने बताया कि पिछल़े एक सप्ताह में जिला अस्पताल में ओपीडी मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। पिछले हफ्ते की तुलना में ओपीडी में लगभग 500 मरीजों की बढ़ोत्तरी के साथ 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। आईपीडी में भी लगभग आठ प्रतिशत की वृद्धि हुई है। खून, पेशाब सहित विभिन्न प्रकार की पैथोलॉजी जांचों में भी लगभग छह प्रतिशत की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। सोनोग्राफी के द्वारा मरीजों की जांच भी छह प्रतिशत बढ़ी है। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिला अस्पताल में मरीजों के बेहतर इलाज पर संतोष जताया है और अस्पताल में सभी मरीजों का गंभीरता से ईलाज करने के निर्देश पदस्थ डॅाक्टरों को दिये हैं। उन्होंने अस्पताल में मरीजों के लिए जरूरी जीवनरक्षक दवाओं की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भी मुख्य चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बोडे को निर्देशित किया है।

  in Newspapers ...
23/07/2021

in Newspapers ...

Address

Korba

Website

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Govt. Indira Gandhi District Hospital Korba posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Govt. Indira Gandhi District Hospital Korba:

Share