Hakeem Suleman's 'The Herbals'

Hakeem Suleman's 'The Herbals' Contact information, map and directions, contact form, opening hours, services, ratings, photos, videos and announcements from Hakeem Suleman's 'The Herbals', Alternative & holistic health service, Delhi.

“The Herbals” clinic is one of its kind healthcare clinics where doctor, trained under the guidance of renowned Unani practitioner Hakim Suleman Khan, renders consultation to the patients regarding various ailments.

Is your life restricted and you feel miserable due to swelling, stiffness and excessive pain in joints?  Then Hakeem Sul...
05/12/2020

Is your life restricted and you feel miserable due to swelling, stiffness and excessive pain in joints? Then Hakeem Suleman Khan’s T Care is the perfect solution for you.
T Care is an exceptionally efficient medicine which starts working instantly and helps fight the root cause of orthopedics and muscular problems.
To buy this 100% natural medicine T care, just click on the link https://amzn.to/3m43foN

शरीर में यूरिक एसिड ( ) कई कारणों से बढ़ता है। सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान करके इलाज नहीं करवाया जाए तो ये गाऊट ( )...
18/03/2020

शरीर में यूरिक एसिड ( ) कई कारणों से बढ़ता है। सही समय पर इसके लक्षणों की पहचान करके इलाज नहीं करवाया जाए तो ये गाऊट ( ) जैसी बीमारी का रूप ले लेता है। यूरिक एसिड शरीर में धीरे-धीरे बनना शुरू होता है, जिसे हम नज़रअंदाज करते हैं और जिसके कारण शरीर में कई तरह की समस्या उत्पन्न होती है।
हम आपको शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने के ऐसे ही कुछ लक्षणों ( ) के बारे में बताएंगें। इन लक्षणों को जानकर आप यूरिक एसिड को कम करने के उपाय कर सकते हैं।
यूरिक एसिड बढ़ने के लक्षणों की करें पहचान-
• जोड़ों में दर्द या सूजन होना
• हाथों की उंगलियों में सूजन
• त्वचा पर गांठ बनना
• किडनी में पथरी होना
• पीठ में दर्द होना
• कमर दर्द
• पेट में दर्द
• तेज़ बुखार आना
• ठंड लगना
• एड़ियों में दर्द
• उठने-बैठने में परेशानी होना
अगर आप भी ऊपर बताये गए लक्षणों को महसूस कर कर रहे हैं तो तुरंत अपने डॉक्टर से मिलकर समस्या की पूरी जांच करवाएं.

हाइपरटैंशन को दूर रखने के लिए अपनाएं योग-नियमित रूप से योगासन करने से शरीर चुस्त रहता है। उच्च रक्तचाप के कारण हार्ट अटै...
17/03/2020

हाइपरटैंशन को दूर रखने के लिए अपनाएं योग-
नियमित रूप से योगासन करने से शरीर चुस्त रहता है। उच्च रक्तचाप के कारण हार्ट अटैक आने के चान्स बढ़ जाते हैं। शरीर के रोगों और हार्ट से जुड़ी समस्याओं को जड़ से मिटाने के लिए योग एक बहतरीन उपाय है। साथ ही दिनभर के तनावों के प्रभाव को भी कम करता है|
योग करने से होंगें ये लाभ-
• योग करने से पाचन, रक्त परिसंचरण और रोग प्रतिरोधात्मक शक्ति बेहतर रूप से काम करती है।
• योग करने से पुराने रोग दूर होते हैं। शरीर को आराम मिलता है और अन्य बीमारियों को भी रोकता है।
• उच्च रक्तचाप को नियंत्रित करने में भी सहायता करता है।
• अवसाद या डिप्रेशन को दूर करने का सबसे बेहतरीन तरीका योग है।
• योग नींद ना आने की समस्या को भी दूर करता है।
• योग करने से हाइपरटैशन से जुड़ी परेशानियां खत्म हो जाती हैं।

13/03/2020

डायबिटीज़ से पीड़ित Niti Kapila से बीतचीत पर उन्होंने बताया कि वो पिछले 4-5 साल से डायबिटीज़ की रोगी हैं और उन्होंने कई तरह के आयुर्वेदिक ट्रिटमेंट करवाएं लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिला। फिर उन्होने हकिम सुलेमान खान का टी.वी पर शो देखा और उनके अपने क्लिनिक दि हर्बल से डि-केयर मंगाया। दि हर्बल की दवाइयों का सेवन करने के बाद Niti बताती हैं कि 3 से 4 महिने में ही उनका शुगर कंट्रोल हो गया है, उन्होने अपने रिश्तेदारों को इसके बारे में बताया। और अब वो दि हर्बल से जुड़कर बहुत खुश हैं।
इस तरह की किसी भी बीमारी का इलाज पाने के लिए अपने नीज़दिकी दि हर्बल क्लिनिक के डॉक्टरों से संपर्क करें।
#डायबिटीज़ #हर्बल

त्यौहार और पर्वो में खाया जाने वाला कुट्टू का आटा (Buckwheat flour) या सिंघाडे़ का आटा सिर्फ त्योहारों से सम्बंधित नहीं ...
12/03/2020

त्यौहार और पर्वो में खाया जाने वाला कुट्टू का आटा (Buckwheat flour) या सिंघाडे़ का आटा सिर्फ त्योहारों से सम्बंधित नहीं होता है बल्कि अपने स्वास्थ लाभों की वजह से कभी भी खाया जा सकता है.
यह आटा सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है और इससे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं. आइये जानें, कुट्टू के आटे के ऐसे ही अनोखे स्वास्थ लाभ.
1. वजन घटाने (Weight Loss) में मददगार – इस आटे में काफी मात्रा में फाइबर होता है जिसकी वजह से इसे खाने से फैट नही बढ़ता. इसके अलावा इसका सेवन करने से काफी समय तक हमें भूख का एहसास नहीं होता। जिससे हमारा फैट काफी अच्छी तरह से कम होने लगता है।
2. शारिरिक कमजोरी (Physical Weakness) के लिए - कुट्टू के आटे की रोटी खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है जिससे अंदरूनी कमजोरी महसूस नहीं होती।
3. डायबिटीज (Diabetes) में फायदेमंद - यह शरीर में इंसुलिन को बढ़ने से रोकता है जिससे शुगर कंट्रोल में रहती है।
4. ब्‍लड प्रेशर (Blood Pressure) में मददगार - कुट्टू के आटे में फाइबर के अलावा मैग्नीशियम की मात्रा पाई जाती है जो ब्लड प्रेशर को बढ़ने से रोकती है। ये हमारे शरीर में एक अच्छे कॉलेस्ट्राल को बढ़ाता है, जिससे शरीर का ब्लडप्रशेर सही बना रहता है।
5. हड्डियों की मजबूती (Weak Bones) - कूट्टू के आटे में मैगनीज के साथ प्रोटीन भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो हड्डियों की मजबूती में सहायक होता है। जिससे गठिया रोग या हड्डी से संबंधित कोई भी बीमारी नहीं हो पाती है।
6. बालों से जुड़ी समस्याएं (Hair Problems) - कुट्टू के आटे में आयरन, प्रोटीन्स के साथ कांप्लेक्स कार्बोहाइड्रेट की मात्रा पाई जाती है। जो बालों के लिए काफी मददगार होती है। इसलिए कुट्टू के आटे का सेवन करने से बाल काले, घनें और मुलायम बनते है।
7. कॉलेस्ट्रॉल (Cholesterol) से जुड़ी समस्याएं - कुट्टू के आटे में आयरन, प्रोटीन्स-मिनरल्स के अलावा मैग्नीशियम, फॉस्फोरस विटामिन, एवं फाइबर आदि की भरपूर मात्रा पाई जाती है। जो शरीर के रक्त में मिलकर ऑक्सीजन के प्रवाह को बढ़ाते हैं। इसके सेवन से कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी समस्या दूर हो सकती है।

प्राचीन समय से ही गाय के घी को एक चमत्कारी औषधि के रूप में माना जाता है. गाय के घी का इस्तेमाल बहुत सी बीमारियों के उपचा...
07/03/2020

प्राचीन समय से ही गाय के घी को एक चमत्कारी औषधि के रूप में माना जाता है. गाय के घी का इस्तेमाल बहुत सी बीमारियों के उपचार के लिए किया जाता है. ऐसी ही एक स्वास्थय समस्या है माइग्रेन ( ) या आधा सीसी का दर्द.
गाय के घी (Cow Ghee) की 2-2 बूँद सुबह शाम नाक में डालने से माइग्रेन की समस्या में बहुत आराम मिलता है.

Agar aap phate hue ya rookhe hoton ki samasya se pareshaan hain to apnayein yeh easy tareeka.
06/03/2020

Agar aap phate hue ya rookhe hoton ki samasya se pareshaan hain to apnayein yeh easy tareeka.

Jaitun ke Tel ko sabse healthy oils mein se ek mana jaata hai. Ise aaj hi apni diet mein shamil karein aur iska laabh ut...
05/03/2020

Jaitun ke Tel ko sabse healthy oils mein se ek mana jaata hai. Ise aaj hi apni diet mein shamil karein aur iska laabh uthayein.

04/03/2020

2 साल से सर्वाइकल से पीड़ित अखिल अहमद खान बताते हैं कि उन्होनें कई सारे हड्डी के डॉक्टर से अपना इलाज करवाया लेकिन कोई फर्क देखने को नहीं मिला लेकिन हकीम सुलेमान खान की हर्बल दवाईयों ने इन्हे काफी लाभ पहुंचाया है। यदि आप भी इस तरह की किसी बीमारी से परेशान हैं और इसका इलाज नहीं मिल रहा है तो इस स्थिति में आप हकीम सुलेमान खान की द-हर्बल क्लिनिक जा कर अपनी बीमारी का हर्बल तरीके से इलाज करवा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक को देखें। https://bit.ly/2TjpGuu

यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए खान पान में परहेज बेहद जरूरी होता है. सही उपचार और खान-पान में परहेज करने से इस पर...
03/03/2020

यूरिक एसिड को कंट्रोल में रखने के लिए खान पान में परहेज बेहद जरूरी होता है. सही उपचार और खान-पान में परहेज करने से इस परेशानी से राहत पाई जा सकती है. परहेज के लिहाज़ से आइए जानें की यूरिक एसिड के मरीजों को क्या क्या नहीं खाना चाहिये.
• दही
• ड्राई फ्रूट्स
• पालक
• चावल
• रात को सोते समय दूध
• दाल, खासकर छिलके वाली दाल
• नॉन वेज खाना जैसे मीट, अंडा और मछली
• बेकरी फूड्स जैसे पेस्ट्री, केक और क्रीम बिस्कुट आदि.
• खाना खाते समय पानी ना पीएं
• सोया मिल्क
• जंक फूड
• चटपटे खाद्य पदार्थ
• ठंडा पेय
• तली-भूनी चीजें
• अल्कोहल
• कैफीन
• धूम्रपान

Address

Delhi

Opening Hours

Monday 9am - 7pm
Tuesday 9am - 7pm
Wednesday 9am - 7pm
Thursday 9am - 7pm
Friday 9am - 7pm
Saturday 9am - 7pm

Telephone

+917428707049

Alerts

Be the first to know and let us send you an email when Hakeem Suleman's 'The Herbals' posts news and promotions. Your email address will not be used for any other purpose, and you can unsubscribe at any time.

Contact The Practice

Send a message to Hakeem Suleman's 'The Herbals':

Share

Share on Facebook Share on Twitter Share on LinkedIn
Share on Pinterest Share on Reddit Share via Email
Share on WhatsApp Share on Instagram Share on Telegram