
26/11/2021
Modicare Sofwash White Pearl Soap
एक छोटी सी मगर महत्वपूर्ण जानकारी
TFM क्या है?
साबुन की गुणवत्ता के लिए सबसे महत्वपूर्ण फेक्टर है
टोटल फैटी मेटर यानी टीएफएम ।
साबुन मे जितनी अधिक टीएफएम की मात्रा होगी,
साबुन की गुणवत्ता उतनी अच्छी होगी ।उच्च टीएफएम
वाला साबुन बेहतर और ज्यादा शुद्ध होता है ।
दरअसल, साबुन मे टीएफएम और अघुलनशील पदार्थ
ही उसके हाथ धोने के साबुन और नहाने के साबुन का
मुख्य अंतर स्पष्ट करते है ।
भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा मुख्यतः साबुन को
दो वर्गो मे बांटा गया है ।
बाथिंग और टॉयलेट सोप
इसमे भी अलग-अलग केटेगरी है ।
जैसे टॉयलेट सोप को तीन श्रेणियो मे बाँटा गया है
जैसे ग्रेड 1,ग्रेड 2 और ग्रेड 3
76%या उससे अधिक टीएफएम युक्त साबुन को
ग्रेड 1 मे रखा गया है ।
60% से 76% टीएफएम वाले
साबुन को ग्रेड 2 और
50% से 60% वाले टीएफएम
युक्त साबुन को ग्रेड 3 एवम बाथिंग बार के रुप मे वर्गीकृत किया गया है।
मोदीकेयर सॉफ्वाश वाइट पर्ल सोप...76% की मात्रा के साथ ...बेहतरीन साबुन की कैटेगिरी में आता है।एक बार काम में लीजिये और फिर समझिये आप क्या काम ले रहे है ।।।
अब अगली बार जब साबुन खरीदने जाये तो सिर्फ
सुगंध, पेकिंग ही न देखे, बल्कि साबुन पर अंकित
TFM कि मात्रा भी देखे । अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे Modicare Bidasar
Mo.9166355421