
07/01/2024
Our most selling kit
*Ayurvedic Hair Essential Kit*
आजकल हर इंसान सुंदर और स्वस्थ बालों (hair care) की चाहत रखता है. हर किसी को लंबे, सुंदर, चमकते और स्मूथ बाल चाहिए. लेकिन हमारी लाइफस्टाइल इस तरह हो गई है कि हेयर फॉल आम शिकायत बन चुका है. डाइट में पोषक तत्व शामिल न करने के चलते हमारे शरीर में जरूरी पोषण की कमी हो जाती है जिससे हेयर फॉल (hair fall) की समस्या खड़ी हो जाती इसलिये अक्सर सिर्फ हेअर ऑईल इस समस्या का समाधान नही होता इसलीये ये hair essential kit आपके बालों की संपूर्ण समस्या का समाधान है।
* #हर्बल वन औषधि टैबलेट सेवन*
सिर में रक्त संचार को बढ़ावा देते हैं तथा ऑक्सीजन एवं पोषक तत्वों को हेयर फॉलिकल्स तक पहुंचाते हुए बालों की जड़ों को शक्ति प्रदान करते हैं डैंड्रफ से मुक्ति हेतु
दो प्रकार की हर्बल टैबलेट
१)गुडवेल, गोखरू, जटामासी, वट जटा, नागरमोथा घन, शौक्तिक, कासीस और मंडूर, अर्क और चार अन्य फार्मूले इनसे बनी आयुर्वेदिक गोली
२)भ्रुगराज घन और अन्य तीन फार्मूले इनसे बनी आयुर्वेदी गोली।
* # आयुर्वेदिक पाउडर*
कीरेटिंग - फाइब्रस प्रोटीन, लोह और अत्यावश्यक तत्वों की रक्त मे कमी होने के कारण बालों की समस्या अधिक बढ़ जाती है। इन चीजों की कमी पूर्ण करने हेतु आयुर्वेदिक वन औषधि युक्त पाउडर. बाल मजबूत और आकर्षक करने के लिए।
इसमें आंवला, बेहड़ा और 6 वनस्पति का मिश्रण है। जो आपके बालों के रिजल्ट के लिए अत्यावशक है।
* # Hair Essential Oil*
12 प्रीमियम हर्ब का concentrated अर्क ( भृंगराज (माका), आवळा स्वरस, त्रिफळा, मंजिष्ठा, कपूर कचरी, मेथी, बाकुची, गुंजा, कढीपत्ता, वटजटा, जास्वंद, दूध, तील तेल, नारियल तेल.)
गुंज बैक्टीरियल फंगल इन्फेक्शन को रोके डैंड्रफ के कीटाणु का सफाया करें। बालों के रूखेपन और दो मुंहे बालों की परेशानी से छुटकारा स्कैल्प में खाज और जलन को शांत करने में मदद करें। जास्वंद hibiscus , आंवला- अमीनो एसिड और विटामिन सी से भरपूर जो बाल बढ़ने और उनमें कैरोटीन उत्पात करता है। कड़ीपत्ता विटामिन बी मेलानिन का बालों में उत्पाद बढ़ाएं बाल सफेद होने की प्रक्रिया रोके ।
टॉक्सिन फ्री शुद्ध और नैसर्गिक
*सभी औषधि बनाने का प्रमाण और विधि एमडी आयुर्वेद (रसशास्त्र) की देखरेख में।*
बालो की अधिक जानकारी के लिए आप हेल्थ रिलेटेड ब्लॉग हमारी वेबसाईट
https://www.ishanherbal.com/ पर पढ़ सकते है।
All India Shipping ✈️
Free shipping
For order whats app
*81779 77355*